scorecardresearch
 

VIDEO: चलती ट्रेन से नीचे उतरते समय फिसल गया युवक और फिर...

Indian railways: आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एग्मोर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर आरपीएफ महिला पुलिसकर्मी ए. माधुरी गश्त दे रही थीं. उस दौरान रॉक फॉर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर 4 से रवाना हो रही थी. इतने में ही एक शख्स ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की और फिसल गया.

Advertisement
X
Lady cop saves man life who fell off train
Lady cop saves man life who fell off train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गया था शख्स
  • महिला पुलिसकर्मी ने सूझबूझ से बचाया

कई बार देखने को मिलता है कि यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं. अब कुछ इसी तरह की एक घटना चेन्नई के एगमोर रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिली है. आरपीएफ द्वारा जारी सीसीटीवी फूटेज में एक यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए दिख रहा है. इस दौरान हड़बराहट में शख्स ट्रेन से फिसल गया. हालांकि, पास ही मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के एक महिला पुलिसकर्मी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह उस यात्री की जान बचा ली.

Advertisement

आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार की रात एग्मोर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर आरपीएफ महिला पुलिसकर्मी ए. माधुरी गश्त दे रही थी. उस दौरान रॉक फॉर्ट सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म नम्बर 4 से रवाना हो रही थी. इतने में ही एक शख्स ने ट्रेन से उतरने की कोशिश की और फिसल गया. फिसलने के बाद शख्स प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया. माधुरी ने बहादुरी दिखाते हुए इस व्यक्ति को ट्रेन के नीचे आने से पहले ही प्लेटफार्म पर वापस खींच उसकी जान बचा ली.

घटना के बाद व्यक्ति ने बताया कि वह गलती से जनरल की जगह एसी कोच में सवार हो गया. आनन-फानन में उतरते वक्त वह फिसल गया. आरपीएफ महिला पुलिसकर्मी माधुरी के इस प्रयास और बहादुरी की सोशल मीडिया पर बेहद तारीफ हो रही है. बता दें कि रेलवे स्टेशन्स पर चलती ट्रेन में चढ़ने उतरने के दौरान इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है. रेलवे कई बार यात्रियों अतिरिक्त सर्तकता बरतते हुए मूविंग ट्रेन में ना चढ़ने और उतरने की अपील भी कर चुका है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement