पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने NTPC भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03297/03298 पटना-आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल (NTPC Exam Special Train) का परिचालन 30 मार्च से 08 अप्रैल, 2021 तक प्रतिदिन किया जाएगा.
गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 30 मार्च से 07 अप्रैल तक जबकि 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31 मार्च से 08 अप्रैल तक प्रतिदिन चलेगी.
NTPC Special Train Time Shedule: समय सारणी यहां देखें
> गाड़ी संख्या 03297 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.03.2021 से 07.042021 तक प्रतिदिन पटना से 21:00 बजे खुलेगी और ये ट्रेन तारेगना, जहानाबाद, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड,पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर होते हुए 18:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
>गाड़ी संख्या 03298 आनंद विहार टर्मिनल-पटना एनटीपीसी परीक्षा स्पेशल 31.03.2021 से 08.04.2021 तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 21:30 बजे खुलकर कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, जहानाबाद, तारेगना रुकती हुई 17:00 बजे पटना पहुंचेगी.
बता दें कि NTPC परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 02 और साधारण श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे. ट्रेन में यात्रा करने के दौरान कोविड19 के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.