Clone Special Train: हमारे देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना ट्रेनों के सफर में रहता है. शायद यही वजह है कि भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है वहीं, दूसरी तरफ कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की क्लोन स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन का क्लोन स्पेशल चलाने का फैसला किया है. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को दिल्ली आने-जाने में सहूलियत होगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05283/05284 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी का संचालन मुजफ्फरपुर से 24 अगस्त से 06 सितम्बर, 2024 तक तथा आनन्द विहार टर्मिनस से 25 अगस्त से 07 सितम्बर, 2024 तक 14 फेरों के लिये किया जायेगा. इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 08 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे.
यहां देखें शेड्यूल और स्टॉपेज
गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 24 अगस्त से 06 सितम्बर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर से 07.02 बजे, मेहसी से 07.19 बजे, चकिया से 07.30 बजे, पिपरा से 07.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 08.00 बजे, सगौली से 08.27 बजे, बेतिया से 08.52 बजे, नरकटियागंज से 09.35 बजे, हरिनगर से 09.55 बजे, बगहा से 10.27 बजे, गोरखपुर से 15.00 बजे, बस्ती से 16.03 बजे, गोण्डा से 17.35 बजे, लखनऊ से 20.10 बजे तथा दूसरे दिन मुरादाबाद से 01.40 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 05.00 बजे पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या में 05284 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी 25 अगस्त से 07 सितम्बर तक प्रतिदिन आनन्द विहार टर्मिनस से 07.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 10.20 बजे, लखनऊ से 15.30 बजे, गोण्डा से 18.05 बजे, बस्ती से 19.30 बजे, गोरखपुर से 21.10 बजे, बगहा से 23.47 बजे, दूसरे दिन हरिनगर से 00.12 बजे, नरकटियागंज से 00.35 बजे, बेतिया से 01.12 बजे, सगौली से 01.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.05 बजे, पिपरा से 02.35 बजे, चकिया से 02.47 बजे, मेहसी से 03.00 बजे तथा मोतीपुर से 03.22 बजे छूटकर 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.