रेलवे होली पर्व में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने डिब्रूगढ़/न्यूजलपाईगुड़ी से गोरखपुर और डॉ. अम्बेडकर नगर से पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के चलने से रेलयात्रियों को आसानी से इस रूट पर टिकट उपलब्ध हो सकेगा. इसके अलावा पूर्व मध्य रेल के रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से बनारस के बीच चल रही ट्रेन के परिचालन विस्तार करने का निर्णय लिया है.
ट्रेनों की सूची यहां देखें
> गाड़ी संख्या 05978/05777/05778/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन
गोरखपुर- डिब्रूगढ़ स्पेशल(हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी. ट्रेन संख्या 05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर स्पेशल डिब्रूगढ़ से दिनांक 02 एवं 09 मार्च, 2023 (गुरुवार) को 19.25 बजे खुलकर शुक्रवार को 23.00 बजे समस्तीपुर एवं शनिवार को 01.15 बजे हाजीपुर रुकते हुए 07.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन संख्या 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल गोरखपुर से दिनांक 04 एवं 11 मार्च, 2023 (शनिवार) को 17.00 बजे खुलकर 22.15 बजे हाजीपुर रुकते हुए को रविवार को 11.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 06 एवं 13 मार्च, 2023 (सोमवार) को 15.00 बजे खुलकर मंगलवार को 01.15 बजे हाजीपुर रुकते हुए 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 07 एवं 14 मार्च, 2023 (मंगलवार) को गोरखपुर से 07.50 बजे खुलकर 12.20 बजे हाजीपुर रुकते हुए बुधवार को 21.15 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 09343/09344 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर-पटना सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 03, 10 एवं 17 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को डॉ. अम्बेडकर नगर से 05.05 बजे खुलकर अगले दिन 04.00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09344 पटना-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 04, 11 एवं 18 मार्च, 2023 (शनिवार) को पटना से 07.20 बजे खुलकर अगले दिन 06.15 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रकार अब तक होली के अवसर पर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/गुजरने वाली कुल 29 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया गया है. ये सभी स्पेशल ट्रेन के द्वारा कुल 142 फेरे लगाए जाएंगे.
इस ट्रेन का विस्तार
इसके अलावा पूर्व मध्य रेल के रेलयात्रियों के लिए रेलवे ने मुजफ्फरपुर से बनारस के बीच चल रही ट्रेन संख्या 12537/12538 मुजफ्फरपुर-बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार करते हुए प्रयागराज रामबाग तक करने का निर्णय लिया है. यह परिचालन विस्तार मुजफ्फरपुर से 01 मार्च 2023 से लागू होगा.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 01 मार्च 2023 से मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12537 मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे बनारस पहुंचेगी तथा यहां से यह 06.10 बजे खुलकर 06.43 बजे मधोसिंह, 70.00 बजे ज्ञानपुर रोड रुकते हुए 08.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी.
वापसी में यह ट्रेन संख्या 12538 प्रयागराम रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रयागराज रामबाग से 05.00 बजे खुलकर 06.00 बजे ज्ञानपुर रोड, 06.18 बजे माधोसिंह स्टेशनों पर रुकते हुए 07.15 बजे बनारस पहुंचेगी और वहां से 07.25 बजे खुलकर उसी दिन 18.10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. मुजफ्फरपुर और बनारस के बीच ट्रेन संख्या 12537/12538 मुजफ्फरपुर-बनारस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.