देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो चुकी हैं. इसी बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यूपी के लोगों को बड़ी खुशखबरी सुनाई है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. दरअसल, रेलवे कानपुर-नई दिल्ली,लखनऊ-आगरा और प्रयागराज-आनंदविहार के बीच ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं.
कानपुर-नई दिल्ली के बीच ट्रेन 7 जून से सप्ताह में 4 दिन चलेगी, लखनऊ-आगरा रेल सेवा 7 जून से सप्ताह में पांच दिन चलेगी. वहीं, प्रयागराज-आनंद विहार 11 जून से साप्ताहिक अपनी सेवाएं देगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा.
सुगम और सुविधाजनक यात्रा के लिये, उत्तर प्रदेश में कानपुर - नई दिल्ली, लखनऊ - आगरा, तथा प्रयागराज - आनंद विहार के बीच ट्रेन सेवायें शुरु की जा रही हैं।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 7, 2021
महामारी से सुरक्षा को देखते हुए, यात्रा के दौरान कोरोना संबंधी नियमों का पालन अनिवार्य है। pic.twitter.com/oC1bR6B7dv
देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अब भारी संख्या में यात्री ट्रेनों में सफर कर सकते हैं. गौरतलब है कि कई राज्यों में अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई और राज्यों कोरोना के गिरते ग्राफ के बाद लगाए गए प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है. हालांकि, कई जगहों पर अभी भी प्रतिबंध नगीं लगाए गए हैं.