scorecardresearch
 

Indian Railways: त्‍योहारी सीजन के लिए चल रहीं 110 स्‍पेशल ट्रेन, यूपी को मिलेंगे सबसे ज्‍यादा फेरे

Indian Railways Special Train for festive season 2021: भारतीय रेलवे त्‍योहारी सीजन को देखते हुए 110 स्‍पेशल ट्रेन चला रहा है ताकि लोग आसानी से त्‍योहार मनाने जा सकें और किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. किस सेक्‍टर को कितनी ट्रेन की ट्रिप मिली हैं, जानने के लिए पढ़ें ये पूरी खबर.

Advertisement
X
Indian Railways Special Train for festive season 2021
Indian Railways Special Train for festive season 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने हर सेक्‍टर के लिए की घोषणा
  • भीड़ नियंत्रित करने के लिए भी रेलवे तैयार

Indian Railways Special Train for Diwali, Chhatha Puja: भारतीय रेलवे त्‍योहारी सीजन के लिए तैयार है, इसी को देखते हुए वह 110 स्‍पेशल ट्रेन (110 New Special Train) चला रहा है. इसके अलावा, भीड़ नियंत्रण को लेकर भी रेलवे ने अपनी कमर कस ली है. रेलवे ने देश के प्रमुख स्‍टेशनों को जोड़ने के लिए कई ट्रेनें चलाई हैं.

Advertisement

खास बात है कि ये 110 स्‍पेशल ट्रेन त्‍योहारी सीजन के दौरान 668 ट्रिप (यात्रा ) पूरी करेंगी. ये पूरी तैयारी रेलवे ने दुर्गा पूजा के दौरान कर ली थी. वहीं अब आने वाले प्रमुख त्‍योहार जिनमें दिवाली और छठ पूजा है, तब तक इन स्‍पेशल ट्रेन के फेरे जारी रहेंगे. सबसे ज्‍यादा 26 ट्रेनें उत्‍तर रेलवे चला रहा है, उत्‍तर रेलवे की 26 ट्रेनें 312 फेरे लगाएंगी. 

Special trains 2021

यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्‍कत न हो, इसी को देखते हुए आरपीएफ (Railway Protection Force) भी बिना रिजर्वेशन वाले डिब्‍बों के बाहर तैनात रहेगा. वहीं आरपीएफ की कई अतिरिक्‍त टुकड़ियां भी तैनात प्रमुख रेलवे स्‍टेशन पर तैनात रहेंगी. हर ट्रेन के आने और जाने के समय पर भी लगातार घोषणाएं होती रहेंगी. 

आधिकारिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 


ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement