scorecardresearch
 

Special Trains List: छठ के मौके पर रेलवे चला रहा ये पूजा स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग

Festival Special Trains for Chhath: रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता रहता है. इसी कड़ी इस बार त्योहारों के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. आइए जानते हैं, रूट और टाइमिंग.

Advertisement
X
Special Trains List
Special Trains List

Special Trains for Diwali-Chhath: उत्तर भारत का बड़ा त्योहार छठ बस आने ही वाला है, इस मौके पर देशभर से लोग त्योहार मनाने अपने-अपने घर जाते हैं. बिहार और यूपी में छठ धूमधाम से मनाया जाता है. इसी वजह से इस रूट की ट्रेनों में आम दिनों की तुलना में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. लेकिन भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता है, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े और आसानी से कंफर्म टिकट मिल सके. आइए जानते हैं 13 नवंबर से छठ तक कौन सी ट्रेनें चलने जा रही हैं.

Advertisement

मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल (4 सेवाएं)
ट्रेन नंबर 01107 मुंबई-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल सीएसएमटी मुंबई से प्रत्येक18 नवंबर और 25 नवंबर को 11.05 बजे रवाना होगी. अगले दिन 14.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 01108 दानापुर-मुंबई सुपरफास्ट स्पेशल 19 और 26 नवंबर को 16.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन 23.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी.

रेलवे चला रहा ये स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी संख्या 09029 उदना-जयनगर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09031 उदना-कटिहार स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 09195/09196 उदना-भागलपुर-उदना स्पेशल ट्रेन

बता दें कि रेलवे समय-समय पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाता रहता है. इसी कड़ी इस बार त्योहारों के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. समय और हाल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement