scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे चलाने जा रहा है श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, कांवड़ियों को भी होगी सुविधा

Special Train: अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज के रास्ते सहरसा और भागलपुर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन का परिचालन 29 जुलाई से 12 अगस्त तक की जाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Indian railways
Indian railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 29 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगी ट्रेन
  • श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Sawan 2022 Mela Special Train: सावन का महीना चल रहा है और ऐसे में ट्रेनों में कांवड़ियों की बहुत ज्यादा भीड़ हो रही है. कांवड़ियों और आम यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे पहले से ही मेला स्पेशल ट्रेन चला रहा है, लेकिन अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज के रास्ते सहरसा और भागलपुर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन का परिचालन 29.07.22 से 12.08.22 तक की जाने का फैसला किया है. 

Advertisement

जानिए ट्रेन की डिटेल, टाइमिंग और स्टॉपेज
गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल 29.07.22 से 12.08.22 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को सहरसा से 05.45 बजे खुलकर 09.40 बजे भागलपुर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05521 भागलपुर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 29.07.22 से 12.08.22 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को भागलपुर से  10.30 बजे खुलकर 14.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. 

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और भागलपुर के बीच सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, उमेशनगर, सब्दलपुर, मुंगेर एवं सुलतानगंज स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में एस.एल.आर.डी. के 02 तथा साधारण श्रेणी के 18 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

 

Advertisement
Advertisement