कोरोना संकट के बीच जिन ट्रेनों को बंद किया गया था, उन्हें अब धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से फिर शुरू (Restored Trains) किया जा रहा है. कोरोना का ग्राफ नीचे आने के बाद अब भारतीय रेलवे (Indian Railways) कई रूट्स पर विभिन्न ट्रेनों को बहाल कर रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक लिस्ट शेयर की है, जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस जैसी करीब 29 ट्रेनें शामिल हैं. पीयूष गोयल ने बताया कि इन ट्रेनों के अलावा 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें यानी समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) भी आरंभ की जा रही हैं.
रेल मंत्री ने ट्रेन का नाम और उनके नंबर की लिस्ट साझा की है. फिर से शुरू की जा रही ट्रेनों की लिस्ट साझा करते हुए रेल मंत्री ने लिखा, 'आगामी कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरु किया जा रहा है. इसके साथ ही, 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी आरंभ की जा रही है.' इसके साथ ही फिर से शुरू की जा रहीं ट्रेनों की लिस्ट दी गई है.
फिर से चल रही ये ट्रेनें
रेलवे ने बताया है कि नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-अमृतसर जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस, लखनऊ-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस आदि शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर ट्रेनें रोजाना चलेंगी. ज्यादातर ट्रेनें 21 जून से शुरू हो जाएंगी. स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को कबतक चलाना है, इसका फैसला बाद में किया जाएगा.
आगामी कुछ समय में भारतीय रेल द्वारा अनेक रेल सेवाओं का संचालन शुरु किया जा रहा है। इन ट्रेनों से संबंधित अधिक जानकारी के लिये देखेंः https://t.co/i36wQ5A7t3
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 16, 2021
इसके साथ ही, 25 जून से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस तक एक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन भी आरंभ की जा रही है। pic.twitter.com/5iHgty4Vk9
इसके अलावा प्रयागराज संगम-बस्ती संगम एक्सप्रेस स्पेशल, छपरा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल, गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल आदि को भी शुरू किया जा रहा है.