भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ स्टेशनों का भी अच्छे से रखरखाव कर रहा है. दक्षिण मध्य रेलवे (South Central Railway) में सिकंदराबाद-कुरनूल सेक्शन पर स्थित पूडूर स्टेशन (Poodoor Station) अपने रखरखाव, पर्यावरण संरक्षण के लिए अन्य स्टेशनों के लिए एक रोल मॉडल बन गया है. इस स्टेशन का वीडियो रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर शेयर किया है.
सिकंदराबाद-कुरनूल सेक्शन (Secunderabad- Kurnool section) पर स्थित पर स्थित ये रेलवे स्टेशन हैदराबाद को तिरुपति, चेन्नई और बेंगलुरु जैसे शहरों से जोड़ता है. इस स्टेशन पर दो रेलवे लाइन हैं. इस स्टेशन पर रोजाना करीब 100 पैसेंजर सफर करते हैं.
Poodoor Station, located on Secunderabad- Kurnool section in South Central Railway has become a role model for other stations for its maintenance, environment conservation. pic.twitter.com/o19Qh8X7SD
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) August 5, 2021
स्टेशन की इमारतों पर यात्रियों को बधाई देने वाली रंगीन चेरियाल ऑर्ट पेंटिंग बनाई गई हैं. नवीनतम सिंगललाइन प्रणाली सहित अत्याधुनिक रेल संचालन प्रौद्योगिकी का उपयोग 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से चलने वाली ट्रेन की आवाजाही को सुरक्षित रूप से संभालने के लिए किया जाता है.
यहां यात्रियों के लिए हाई लेवल प्लैटफॉर्म, वेटिंग हॉल और दिव्यांगों के लिए भी बेसिक सुविधाएं हैं. स्टेशन पर 1.7 kwp सोलर वॉटर पंप हैं जिनसे स्टेशन पर पानी मुहैया कराया जाता है. बता दें कि स्टेशन के चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है. स्टेशन के चारों तरफ 500 से अधिक पौधे लगाए गए हैं. जो किसी भी मौसम में रह सकते हैं.