scorecardresearch
 

Indian Railway: छठ पूजा के बाद चलेंगी ये 8 स्‍पेशल ट्रेनें, लिस्ट में देखें रूट और टाइम शेड्यूल

Chhath Special Train 2021: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने दिवाली (Diwali 2021) और आस्‍था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2021) के लिए 4 जोड़ी यानी 8 स्‍पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला किया है. पटना, बरौनी, और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, और पुणे (Pune) के बीच ये ट्रेनें चलेंगी.

Advertisement
X
Indian Railway Chhath Special Train 2021
Indian Railway Chhath Special Train 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छठ पूजा के बाद आने जाने वालेे यात्रियों के लिए सुविधा
  • बिहार, यूपी और महाराष्‍ट्र रूट के यात्रियों को होगा लाभ

Indian Railway Chhath Special Train 2021: त्योहार के सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. दिवाली (Diwali 2021) और छठ (Chhath Puja 2021) को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) लगातार स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा कर रहा है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) छठ महापर्व के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए  पटना, बरौनी और दरभंगा से दिल्ली, मुंबई और पुणे के मध्य 04 जोड़ी यानी 8 छठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है. 

Advertisement

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इसमें गाड़ी संख्या 03377/03378 पटना-आनंद विहार टर्मिनस-पटना, 03381/03382 पटना-पुणे-पटना, 05297/05298 बरौनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी तथा 05577/05578 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा सहित कुल 04 जोड़ी छठ स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. साथ ही सभी यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

छठ स्‍पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्‍ट और रूट यहां देखें 
1.ट्रेन संख्या 03377 पटना-आनंद विहार टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर और 16 नवंबर को पटना से आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी. पटना से यह ट्रेन 22.30 बजे चलेगी. दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर होते हुए 17.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. 

2. ट्रेन संख्या 03378 आनंद विहार टर्मिनस-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर और 17 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनस से पटना के लिए प्रस्थान करेगी. आनंद विहार टर्मिनस से यह ट्रेन 19.20 बजे छूटेगी. इसके बाद  कानपुर, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर,  आरा, दानापुर रुकते हुए पटना जंक्शन पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी-3 के  20 कोच होंगे.

Advertisement

3. ट्रेन संख्या 03381 पटना-पुणे छठ स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को पटना से 10.40 बजे पुणे के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित कई  स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 18.50 बजे पुणे पहुंचेगी.

4. ट्रेन संख्या 03382 पुणे-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को पुणे से 05.30 बजे पटना के लिए चलेगी. यहां से यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा रुकते हुए पटना पहुंचेगी.इस ट्रेन में एसी 3 के 06, स्‍लीपर के 6 तथा 8 जनरल कोच होंगे. 


5. ट्रेन संख्या 05577 दरभंगा-दिल्ली छठ स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर और 16 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए चलेगी. दरभंगा से यह स्पेशल ट्रेन 21.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,हाजीपुर,सोनपुर, छपरा, सीवान रुकते हुए 22.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी.

6. ट्रेन संख्या 05578 दिल्ली-दरभंगा छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 नवंबर और 18 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के लिए चलेगी. दिल्ली से ये स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे प्रस्थान कर सीवान, छपरा, सोनपुर,हाजीपुर,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर रुकते हुए 23.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस ट्रेन में 12 जनरल बोगी और 6 स्‍लीपर कोच होंगे.

7. ट्रेन संख्या 05297 बरौनी जं.-लोकमान्य तिलक टर्मिनस छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 नवंबर को बरौनी जं. से 16.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी.यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर छपरा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

Advertisement

8. ट्रेन संख्या 05298 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बरौनी जं. छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे बरौनी जं. के लिए चलेगी. यहां से यह ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशन पर रुकते हुए 5.00 बजे बरौनी जं. पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी सेकेंड के 2,  एसी थ्री के 10 और जनरल 8 कोच होंगे.

 

Advertisement
Advertisement