scorecardresearch
 

Special Trains: अब दिसंबर तक चलेंगी बिहार से बेंगलुरु तक की ये 10 स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और शेड्यूल

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और बेंगलुरु के बीच 05 जोड़ी यानी 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के मद्देनजर इसके चलाने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Special Trains (File Photo)
Special Trains (File Photo)

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे एक तरफ जहां लगातार तकनीकी बदलाव कर रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचाने और उनकी सुविधाओं का ख्याल रखते हुए समय-समय पर कुछ व्यवस्थाएं करता रहता है. 

इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और बेंगलुरु के बीच 05 जोड़ी यानी 10 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. बता दें कि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए ट्रेनों की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है. आइए जानते हैं बिहार से बेंगलुरु तक की कौन सी ट्रेनों की अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

  • गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल का परिचालन वर्तमान में 27 सितंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार को किया जा रहा है. अब इसके परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए 04 अक्टूबर 2023 से 06 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीवी-दानापुर का परिचालन वर्तमान में 29 सितंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा है. अब इसके परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए 06 अक्टूबर 2023 से 08 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल का परिचालन वर्तमान में 25 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है. इसके परिचालन अवधि में 21 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे  01 अक्टूबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को परिचालित की जाएगी. 
  • गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीवी-दानापुर का परिचालन वर्तमान में 27 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में 21 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 03 अक्टूबर 2023 से 12 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल का परिचालन वर्तमान में 26 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 03 अक्टूबर 2023 से 05 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी.  
  • गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीवी-दानापुर का परिचालन वर्तमान में 28 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 05 अक्टूबर 2023 से 07 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल का परिचालन वर्तमान में 28 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 05 अक्टूबर 2023 से 07 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक गुरूवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल का परिचालन वर्तमान में 30 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे  07 अक्टूबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी. 
  • गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीवी स्पेशल का परिचालन वर्तमान में 29 सितंबर 2023 तक किया जा रहा है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे 06 अक्टूबर 2023 से 08 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जाएगी.
  • गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीवी-दानापुर स्पेशल का परिचालन वर्तमान में 01 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है. इस स्पेशल के परिचालन अवधि में 10 फेरे का विस्तार करते हुए अब इसे  08 अक्टूबर 2023 से 10 दिसंबर 2023 तक तक प्रत्येक रविवार को परिचालित की जाएगी.

इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के मद्देनजर इसके चलाने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि रेलवे विभिन्न अवसर स्पेशल ट्रेनें चलाता है और यात्रियों की संख्या को देखते हुए इनके परिचालन की अवधि में विस्तार भी करता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement