scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे शुरू कर रहा ये स्पेशल ट्रेनें, कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, देखें पूरा शेड्यूल

Indian Railways: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर धीमी पड़ने के साथ ही रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है. वहीं, कुछ स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के टाइम-टेबल में भी बदलाव किया गया है. ट्रेनों सफर के लिए irctc.co.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं.

Advertisement
X
Indian Railways Latest News Updates
Indian Railways Latest News Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव
  • कुछ स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान
  • कई ट्रेनों के फेरों में की गई बढ़ोतरी

IRCTC News, Indian Railways Special Trains Update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के साथ ही भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. उत्तर रेलवे (Northern Railways) की ओर से ट्वीट करके कई नई ट्रेनों के संचालन के साथ कुछ गाड़ियों के फेरे बढ़ाए जाने एवं कुछ स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में किए गए बदलाव की जानकारी दी गई है.

Advertisement

सभी ट्रेनें आरक्षित हैं, जिनमें सफर के लिए यात्रियों को टिकट की बुकिंग करनी होगी. आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं. उत्तर रेलवे ने जानकारी देते हुए कहा, 'रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित पूर्णतः आरक्षित विशेष रेलगाड़ियां नीचे दी गई समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएगी.'

रेलवे चलाने दा रहा ये स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने जिन स्पेशल ट्रेनों के शुरुआत की घोषणा की है, उसमें ट्रेन संख्या- 02583 शामिल है. यह ट्रेन हातिया से आनंद विहार तक चलेगी. ट्रेन 13:40 बजे हातिया से चलेगी और अगले दिन 13:10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या - 02584 रात 20:45 पर आनंद विहार से चलेगी और शाम को 19:40 बजे हातिया पहुंचेगी. ट्रेन का संचालन हफ्ते में तीन दिन- सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को 15.06.2021 से 29.06.2021 तक होगा. ट्रेन का स्टोपेज रांची, मुरी, रामगढ़, बरककाना, पटरातू, तोरी, डालटनगंज, गढ़वा रोड, गढ़वा नगर उंतारी, रेनुकूट, चोपन, सोनभद्र, चुनार, प्रयागराज और कानपुर है. ट्रेन में 2-3 टियर एसी, स्लीपर और सेकंड सिटिंग की सुविधा होगी.

Advertisement
Indian Railway
Indian Railway

संतरागाछी से आनंद विहार के लिए ट्रेन
वहीं, पश्चिम बंगाल के संतरागाछी से आनंद विहार टर्मिनल के लिए भी ट्रेन की शुरुआत हुई है. ट्रेन नंबर- 02585/02586 है, जिसे वीकली बेसिस पर चलाया जाएगा. यह एक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन होगी. ट्रेन नंबर 02585 का डिपार्चर सुबह 10 बजे संतरागाछी से होगा, जो आनंद विहार पर सुबह 08:40 पर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन नंबर- 02586 आनंद विहार से दोपहर 13:25 पर चलेगी, जो संतरागाछी शाम 16:15 पर पहुंचगी. ट्रेन में 2-3 टियर एसी, स्लीपर और सेकंड सिटिंग की सुविधा दी जाएगी. 

स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी
वहीं, कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों में भी रेलवे ने बढ़ोतरी की है. ट्रेन नंबर- 09005 के विस्तार की अवधि 18.06.2021 तक कर दी गई है. यह ट्रेन बांद्रा (ट.) से बरौनी जंग तक शुक्रवार को चलेगी. ट्रेन वाया लखनऊ, फैजाबाद जं, वाराणसी जं होकर अपने गंतव्य पर पहुंचगी. वहीं, 09035 मुंबई सेंट्रल से मणडुवाडी चलने वाली ट्रेनें 15.06.21 और 18.06.2021 को भी चलेगी. यह ट्रेन मंगलवार और शुक्रवार को चलती है. समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली 09050 अब 16,17,18 और 21.06.2021 को भी चलेगी. भागलपुर से मुंबई सेंट्रल चलने वाली 09176 15.06.2021 तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा भी कई अन्य स्पेशल ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया गया है.

Advertisement
Train Time Table
Special Train Time Table

कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में हुआ बदलाव
भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के टाइम-टेबल में भी बदलाव करने की घोषणा की है. ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनें ही हैं. 09182 दानापुर-वडोदरा स्पेशल ट्रेन के आगमन का टाइम अब बदलकर 09.25 बजे हो गया है, जबकि प्रस्थान का समय 09.30 होगा. नया टाइमटेबल 17.06 से लागू होगा.

Train Time Changed
Train Time Changed

वहीं, भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का अब से आगमन कासगंज जंक से सुबह 5.55 पर होगा और प्रस्थान 6.05 पर होगा. वहीं, गाजीपुर सिटी-बांद्रा (ट.) स्पेशल ट्रेन (09124) का 16 जून से आगमन ) 08.10 पर होगा और यह ट्रेन सुबह 08.20 पर चलेगी. इसके अलावा, 09035 मुंबई सेंट्रल से मणडुवाडीह स्पेशल ट्रेन अब 04.08 बजे चलेगी, जबकि इसका आगमन 03.58 बजे होगा. इस ट्रेन के लिए नया टाइम-टेबल 15 जून से लागू किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement