scorecardresearch
 

Western Railways: रेलवे ने रद्द की 9 से 16 मई तक की ये ट्रेनें, सफर से पहले यहां देखें पूरी लिस्ट

पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को रद्द करने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे द्वारा जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई जगहों की ट्रेनें शामिल हैं.

Advertisement
X
Indian Railways Cancelled Trains List (फाइल फोटो)
Indian Railways Cancelled Trains List (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पश्चिम रेलवे ने 9 मई से 16 मई तक की कई ट्रेनें रद्द की
  • मुंबई, राजस्थान, एमपी समेत कई राज्यों की ट्रेनें शामिल

Western Railways Cancelled Trains Update: भारत में कोरोना महामारी का बेकाबू प्रकोप जारी है. कोरोना संकट के बीच संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका असर भारतीय रेलवे (Indian Railways) पर भी देखने को मिल रहा है. इस बीच पश्चिम रेलवे (Western Railways) ने कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को रद्द करने का ऐलान किया है. पश्चिम रेलवे द्वारा जारी कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट में मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात समेत कई जगहों की ट्रेनें शामिल हैं.
9 मई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

Advertisement
  • ट्रेन नंबर 09013/ 09014 बांद्रा-भुसावल स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09415 श्री मातावैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन 

10 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09424 गांधीनगर- तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशल


12 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 09219 चेन्‍नई सेंट्रल - अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल
  • ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन

13 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा- भगत की कोठी स्‍पेशल
  • ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम फेस्टिवल स्‍पेशल
  • ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर - कोचुवेली स्‍पेशल

14 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • ट्रेन नंबर 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्‍ट
  • ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी - बांद्रा स्‍पेशल
  • ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली - इंदौर स्‍पेशल

16 मई से ये ट्रेन रहेगी कैंसिल
ट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली - पोरबंदर स्‍पेशल

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement