देश में कोरोना की दूसरी लहर और कई राज्यों में लगे मिनी लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रख रहा है. कई रूट्स पर रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है. पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर और दानापुर के लिए विशेष ट्रेन की ट्रिप बढ़ाने का फैसला किया है. वहीं पूर्वी रेलवे ने भी फैसला किया है कि अगरतला-बैंगलोर कैंट समर स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया है.
Extension of Agartala- Bangalore Cantt. Summer Special train for 10 more trips pic.twitter.com/A6Yf6WCUEA
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 10, 2021
अहमदाबाद-दानापुर (गाड़ी संख्या 09435) के लिए स्पेशल ट्रेन 13 मई से चलेगी और तीसरे दिन पहुंचेगी. ऐसे ही गाड़ी संख्या 09436 दानापुर-अहमदाबाद 15 मई 2021 को प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन पहुंचेगी. इसी के साथ रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और गोरखपुर के बीच सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन दोनों तरफ से संचालित की जाएगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में सेवा देगी. पूर्वोत्तर रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 09193 मुंबई सेंट्रल से 10 और 13 मई को चलेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09194 गोरखपुर से 12 मई और 15 मई को संचालित होगी.
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा निम्नलिखित ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियाँ नीचे दी गई समय-सारणी के अनुसार संचालित की जायेंगी :- pic.twitter.com/fmvgLOQf0Q
— Northern Railway (@RailwayNorthern) May 10, 2021
इसी तरह गाड़ी नंबर 09435 और 09436 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन विशेष किराय के साथ 13 मई और 15 मई को अपनी सेवा देगी. वहीं, गाड़ी संख्या 09133/09134 बांद्रा-गाजीपुर सिटी/गाजीपुर सिटी वलसाड विशेष रेलगाड़ी विशेष किराये के साथ 12 और 14 मई 2021 को सेवा देगी.
सूरत-भागलपुर-रतलाम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराया के साथ 12 और 13 मई को संचालित होगी, गाड़ी संख्या 01359/01360 छत्रपति शिवाजी महाराज गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज विशेष रेलगाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज से 12,14, 16, 17 और 19 मई और गाड़ी संख्या 01360 गोरखपुर से 14, 16, 18 और 21 मई को संचालित होगी.