Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियां खत्म होने और स्कूल खुलने के साथ ही लोग अपने कार्यस्थलों की तरफ वापस लौट रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है. जिसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच ट्रेन नंबर 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) चलाने का फैसला किया है.
देखें ट्रेन का टाइम शेड्यूल
गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल 1 जुलाई से 19 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे चलेगी और अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी. ऐसे ही वापसी में ट्रेन संख्या 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल 3 जुलाई से 20 अगस्त तक हर शनिवार को अयोध्या कैंट से 20.15 बजे चलकर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. बता दें कि यह ट्रेन सफर के दौरान बेतिया, नरकटियागंज, वाल्मीकिनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी होते हुए अयोध्या रुकेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रुकेगी.इस ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.
ये भी पढ़ें-