Indian Railways Summer Special Train: भारतीय रेलवे यात्रियों की सेवा के लिए लगातार अपनी सेवाओं में विस्तार कर रहा है. यात्रियों के लिए रेलवे अब एक नई सौगात लेकर आया है. रेलवे ने अब समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें नई दिल्ली से सीतामढ़ी और पुरानी दिल्ली से दरभंगा के लिए चलाई जाएंगी.
नई दिल्ली से सीतामढ़ के लिए ट्रेन
उत्तर रेलवे ट्रेन संख्या 04494 नई दिल्ली से 24 अप्रैल देर रात 11.55 बजे सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी. इस बीच ये ट्रेन बाराबंकी जंक्शन, रुदौली, फैजाबाद जंक्शन, अयोध्या, गोशैनगंज, अकबरपुर, शाहगंज जंक्शन, जौनपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, वाराणसी सिटी, ओंरिहार, गाजीपुर सिटी, यूसुफपुर, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा के स्टेशनों पर रुकेगी.
ट्रेन संख्या 04492 नई दिल्ली से दरभंगा
पुरानी दिल्ली से दरभंगा के लिए ट्रेन संख्या 04492 25 अप्रैल रात 11 बजे से दरभंगा के लिए रवाना होगी. दिल्ली से दरभंगा की यात्रा के बीच गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी जंक्शन, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, ढोली, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा, मनकापुर जंक्शन, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, समस्तीपुर जंक्शन, हैयाघाट और लहरिया सराय इन सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
-: महत्वपूर्ण सूचना :-
— Northern Railway (@RailwayNorthern) April 22, 2021
रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे द्वारा निम्नलिखित पूर्णतः आरक्षित ग्रीष्मकालीन
विशेष रेलगाड़ियां (इकतरफा फेरे) निम्न समय-सारणी के अनुसार चलाई जाएंगी।
स्थान उपलब्ध । pic.twitter.com/hLvuIABy8a
मुंबई से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई से बिहार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे द्वारा 23 अप्रैल 2021 से मुंबई से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ये ट्रेन तीसरे दन छपरा पहुंचेगी.