scorecardresearch
 

Summer Special Trains: खुशखबरी! भारतीय रेलवे इन रूट्स पर चला रहा 32 समर स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट और टाइम शेड्यूल

North Eastern Railway: गर्मियों की छुट्टी में स्टेशन पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. ऐसे में अब पूर्वोत्तर रेलवे ने 16 जोड़ी यानी 32 समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. देखें इन ट्रेनों से किस रूट वाले यात्रियों को मिलेगा फायदा.

Advertisement
X
Indian Railways Latest News Updates
Indian Railways Latest News Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यात्रियों की सुविधा के लिए चल रहीं समर स्पेशल ट्रेनें
  • गोरखपुर से हैदराबाद तक चल रही हैं ये ट्रेनें

Indian Railways, Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. इस कारण से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) समय-समय पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा पहले से भी कई समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. लेकिन रेल यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने एक बार फिर कई जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Trains) को चलाने का फैसला किया है, ताकि रेल यात्री भीड़भाड़ से बच सकें और उनको आसानी से ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध हो पाए और उनकी यात्रा आसान और सुविधाजनक हो सके.

Advertisement

इस बारे में बात करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों (Summer Special Trains) का संचालन किया जा रहा है. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना के संबंध में समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना है.

पूर्वोत्तर रेलवे इन 16 जोड़ी यानी 32 ट्रेनों का कर रहा परिचालन 

> गाड़ी संख्या 01026 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को बलिया से चलेगी जबकि ट्रेन नंबर 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी 29 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

> ट्रेन नंबर 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं रविवार को गोरखपुर से, तथा 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 30 जून, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है.

Advertisement

गाड़ी संख्या 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से तथा 02575 हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से चलाई जा रही है.

गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल ट्रेन 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से, तथा 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन  25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जा रही है.

ट्रेन नंबर 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से, तथा 03131 सियालदह-गोरखपुर विशेष गाड़ी 26 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को सियालदह से चलाई जा रही है.

> गाड़ी संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-कानपुर अनवरगंज स्पेशल ट्रेन 16 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को बांद्रा टर्मिनस से, तथा 09192 कानपुर अनवरगंज-बांद्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर अनवरगंज से चलाई जा रही है.

05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन 24 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से, तथा 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से चलाई जा रही है.

09075 मुंबई सेन्ट्रल-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेन्ट्रल से, तथा 09076 काठगोदाम-मुंबई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी  6 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को काठगोदाम से चलाई जा रही है.

05303 गोरखपुर-एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन 25 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से, तथा 05304 एर्नाकुलम-गोरखपुर विशेष गाड़ी 27 जून, 2022 तक प्रत्येक सोमवार को एर्नाकुलम से चलाई जा रही है.

Advertisement

04051 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 27 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को बनारस से, तथा 04052 आनन्द विहार टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन 26 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को आनन्द विहार टर्मिनस से चलाई जा रही है.

09184 बनारस-मुंबई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से, तथा 09183 मुंबई सेन्ट्रल-बनारस स्पेशल ट्रेन 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेन्ट्रल से चलाई जा रही है.

09014 बनारस-उधना विशेष गाड़ी 01 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को बनारस से, तथा 09013 उधना-बनारस स्पेशल ट्रेन 31 मई, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को उधना से चलाई जा रही है.

09006 इज्जतनगर-बोरीवली विशेष गाड़ी 18 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार एवं सोमवार को इज्जतनगर से, तथा 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर स्पेशल ट्रेन 17 जून, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को बांद्रा टर्मिनस से चलाई जा रही है.

01052 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 02 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से तथा 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ स्पेशल गाड़ी 30 जून, 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जा रही है. 

01056 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस टीचर्स स्पेशल ट्रेन 14 जून दिन मंगलवार को बनारस से, तथा 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस टीचर्स स्पेशल ट्रेन 13 जून दिन सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलाई जाएगी.

Advertisement

09185 मुंबई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी आज, 7 मई से 11 जून, 2022 तक प्रत्येक शनिवार को मुंबई सेन्ट्रल से, तथा 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन 08 मई से 12 जून, 2022 तक प्रत्येक रविवार को कानपुर अनवरगंज से चलाई जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement