Summer special train: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और देश के अलग-अलग शहरों में कामकाज और नौकरी करने वाले लोग छुट्टियां मनाने अपने घरों को वापस आ रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे समर स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम में भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से सीतामढ़ी और जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. इन ट्रेनों के परिचालन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को काफी सहूलियत होने वाली है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. इनमें से अब तक 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा पहले ही की जा चुकी है और अब आनंद विहार से सीतामढ़ी एवं जयनगर के लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का फैसला लिया है.
यहां देखें ट्रेनों का डिटेल :
गाड़ी संख्या 04060/04059 आनंद विहार-जयनगर-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: यह ट्रेन डीडीयू-पटना- बरौनी- समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते 28 अप्रैल 2023 से 12 मई 2023 तक हर हफ्ते के प्रत्येक शुक्रवार और मगंलवार को अनांद विहार से चलेगी. सुबह 10:30 बजे ट्रेन यहां से रवाना हो जाएगी. अगले दिन करीब 8:00 पटना पहुंचेगी. यहां ट्रेन का थोड़ी देर का स्टोपेज निर्धारित किया गया है. इसके बाद यह करीबन शाम के 3 बजे जयनगर स्टेशन पहुंचेगी.
29 अप्रैल से 13 मई तक इस ट्रेन का होगा परिचालन
वापसी में गाड़ी संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 29 अप्रैल से 13 मई तक हर हफ्ते प्रत्येक शनिवार और बुधवार को जयनगर से शाम के 5 बजे स्टेशन से रवाना होगी और करीबन रात के 11:30 बजे पटना पर स्टोपेज लेगी. अगले दिन शाम को 07.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
यह समर स्पेशल ट्रेन अप-डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा एवं मधुबनी स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय-सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी (second cum third ac class) का एक डिब्बा है और द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी (2nd AC Class) का डिब्बा और, शयनयान श्रेणी (Sleeper class) के 13 एवं साधारण श्रेणी (General class) के 05 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 04070/04069 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस: यह ट्रेन लखनऊ- गोरखपुर-नरकटियागंज-रक्सौल के रास्ते 20 मई 2023 से 01 जून 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को आनंद विहार से 00.30 बजे चलकर उसी दिन रात 21.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल एक्सप्रेस 21 मई से 02 जून 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और बुधवार को सीतामढ़ी से 00.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
यह ट्रेन स्पेशल अप और डाउन दिशा में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, नरकटियागंज और रक्सौल स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.