scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे ने फिर बंद की अहमदाबाद-मुंबई तेजस ट्रेन, 30 जून तक रहेगी रद्द

Indian Railways: देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express 82901/82902 ) को 30 जून तक के लिए निरस्त कर दिया गया है.

Advertisement
X
Tejas Express Temporary suspended
Tejas Express Temporary suspended
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिर बंद हुई अहमदाबाद-मुंबई तेजस ट्रेन
  • एक महीने के लिए बंद हुआ इस ट्रेन का संचालन

Indian Railways, Tejas Express Latest Updates: कोरोना संक्रमण के बीच भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते ट्रेनों के फेरों में कटौती कर रहा है. रेलवे ने अब मुंबई सेंट्रल और अहमदाबाद (Ahmedabad-Mumbai) के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) का संचालन एक महीने के लिए बंद कर दिया है. इसकी जानकारी रेलवे ने आधिकारिक ट्वीट के जरिए की है. 

Advertisement

रेलवे ने ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए IRCTC के अनुरोध पर अहमदाबाद व मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 82901/82902 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस को 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए निरस्त किया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले अप्रैल के महीने में भी मुंबई-अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (82902/82901) को 02 अप्रैल से एक महीने के लिए रद्द करने का फैसला किया गया था.

पांच ट्रेनों के फेरों में किया गया विस्तार
यात्रियों की सुविधा और मांग को पूरा करने के मद्देनजर पांच विशेष ट्रेनों के फेरे को विस्तारित करने का फैसला भी लिया गया है, ट्रेन संख्या 09049, 09117, 09011, 09087  और 09521 के विस्तारित फेरों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

Advertisement
Advertisement