Indian Railway : भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों की सुविधा के लिए नियमों में बदलाव करता रहता है. यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए रेलवे हमेशा नियमों में फेरबदल करता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे ने रात्रि में यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए कुछ विशेष कदम उताए हैं.
अब चलती ट्रेन में रात को तेज आवाज में बातें करना, शोर मचाना और गाना सुनना यात्रियों को महंगा पड़ सकता है. दरअसल अक्सर रात को लोग शिकायत करते हैं कि उनका सहयात्री तेज आवाज में मोबाइल पर गाने सुन रहा है या ज़ोर-ज़ोर से बात कर रहा है. यात्रियों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर रेलवे ने रात को यात्रियों से आपस में अथवा मोबाइल पर तेज आवाज में बात करने से बचने की सलाह दी है.
रेलवे ने रात्रि 10 बजे के बाद फोकस लाइट को छोड़कर केबिन में अन्य लाइट के प्रयोग न करने और कोच में आपस में जोर-जोर से वार्तालाप न करने का अनुरोध किया है. ताकि रात में सहयात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. अगर कोई यात्री ऐसा करता है तो यात्रियों की ओर से की गई शिकायत के बाद रेलवे उस पर कार्रवाई कर सकती है.
साथ ही रेलवे ने टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टाफ और मेंटेनेंस स्टाफ को सख्त निर्देश दिये हैं कि रात्रि में कार्य निष्पादन के दौरान अनावश्यक रूप से किसी प्रकार का शोरगुल या तेज आवाज ना करे. इस व्यवस्था को अभियान के रूप में इसी सप्ताह शुरू किया जाएगा. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकगण, दिव्यांगजन और अकेली यात्रा कर रहीं महिला यात्रियों को रेल कर्मचारियों द्वारा जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद पहुंचायी जाएगी.
ये भी पढ़ें -