scorecardresearch
 

रेलवे ट्रैक पर दौड़ने को तैयार वंदे साधारण सेमी हाई स्पीड ट्रेन, जानें खासियत

वंदे भारत ट्रेनों के बाद, अब रेलवे लेकर आ रहा है वंदे साधारण ट्रेन. जो सेमी हाई स्पीड होगी और 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन में भी वंदे भारत की तरह स्वचालित दरवाजे होंगे और ट्रेन 22 कोच की होगी.

Advertisement
X
Vande Sadharan Train
Vande Sadharan Train

भारतीय रेलवे लगातार सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है. पहले भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनें लेकर आया और अब वंदे साधारण एक्सप्रेस लेकर आ रहा है. देश में प्रीमियम ट्रेनों की श्रेणी में वंदे भारत ट्रेन का स्थान पहला है. देश में जब से वंदे भारत ट्रेनें चलनी शुरू हुई हैं तब से काफ़ी लोग वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा करना पसंद करते हैं. अब जल्द ही देश में वंदे साधारण एक्सप्रेस भी यात्रा के लिए लोगों को एक और किफ़ायती विकल्प प्रदान करेगी. 

Advertisement

ट्रेन के नाम की तरह ही साधारण होगा किराया
वंदे साधारण एक्सप्रेस का परीक्षण जल्द ही मुंबई में शुरू किया जाएगा. मुंबई पहुंचने से पहले यह ट्रेन मुंबई के मजगांव इलाक़े में पहुंची और यहीं से अब इस ट्रेन का परीक्षण शुरू किया जाएगा. यह ट्रेन लोगों के लिए काफ़ी किफ़ायती होगी. इस ट्रेन का किराया इस के नाम ही की तरह साधारण होगा.

130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेन
इस ट्रेन का किराया कम होगा और वंदे भारत की ही तरह यह ट्रेन भी सेमी हाई स्पीड होगी जो 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस ट्रेन में भी वंदे भारत की तरह स्वचालित दरवाजे होंगे और ट्रेन 22 कोच की होगी. वंदे साधारण एक्सप्रेस एलएचबी नॉन-एसी थ्री टियर स्लीपर ट्रेन होगी. साथ ही इस ट्रेन में वंदे भारत जैसी ही सुविधाएं उपलब्ध होंगी वहीं, सूत्रों के मुताबिक  इस ट्रेन का एक रूट मुंबई-दिल्ली हो सकता है. जल्द ही इस ट्रेन का आधिकारिक तौर पर परीक्षण शुरू किया जाएगा. 

Advertisement

Vande Sadharan Train

बता दें, 27 जनवरी 2019 को ट्रेन 18 सेट का उपयोग करने वाली सेवाओं को वंदे भारत एक्सप्रेस नाम दिया गया. वंदे भारत ट्रेन की पहली सेवा 15 फरवरी 2019 को शुरू हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों के बैठने के लिए चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार का विकल्प होता है. आराम और सुविधा के लिए इसे एयरलाइन-शैली जैसे एडजेस्टेबल सीटें होती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement