scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे फिर शुरू कर रहा जन शताब्दी समेत ये स्पेशल ट्रेनें, आज से बुक करें टिकट

Indian Railways: भारतीय रेल कई रूट्स पर स्पेशल और जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की सर्विस फिर से शुरू की जा रही है. विभिन्न रूट्स पर चलाई जा रही इन ट्रेनों की बुकिंग आज मंगलवार से शुरू हो चुकी है.

Advertisement
X
Indian Railways special trains and jan shatabdi express
Indian Railways special trains and jan shatabdi express
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जन शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन फिर से शुरू
  • शिरडी-हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा फिर शुरू

Indian Railways: कोरोना की दूसरी लहर के बीच बंद हुई ट्रेनों का संचालन एक बार फिर शुरू किया जा रहा है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई रूट्स पर जन शताब्दी एक्सप्रेस (Jan Shatabdi Express) का संचालन फिर से किया जा रहा है. रेलवे ने 9 मई को नई दिल्ली हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस रद्द कर दी थी जो अब 17 जून से फिर से चलेगी. इसके अलावा रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को भी फिर शुरू करने जा रहा है. यहां देखें लिस्ट.

Advertisement

जन शताब्दी का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली- हबीबगंज नई दिल्ली से सुबह 6 बजे हबीबगंज के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन भोपाल दोपहर 2 बजकर 7 मिनट पर पहुंचेगी और इसके बाद दोपहर में 2 बजकर 40 मिनट पर हबीबगंज पहुंच जाएगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 12001 हबीबगंज-नई दिल्ली हबीबगंज से दोपहर 3.15 बजे रवाना होगी और नई दिल्ली स्टेशन पर रात 11.50 बजे पहुंचेगी.

शिरडी और हावड़ा के बीच भी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
साथ ही रेलवे शिरडी और हावड़ा के बीच भी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन फिर से किया जाएगा. साइनगर शिरडी से ट्रेन संख्या 02593 से 19 जून 2021 और 26 जून 2021 को अपनी सेवा देना शुरू करेगी और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से गाड़ी संख्या 02594 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 17 और 24 जून से अपनी सेवाएं देना शुरू करेगी और अगले दिन साईनगर शिरणी पहुंचेगी. 15 जून से स्पेशल किराए के साथ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं.

Advertisement

मुंबई और गोरखपुर में भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05401 गोरखपुर से 16 जून से चलेगी जो अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के बीच 18 जून से चलाई जाएगी. इसके लिए भी 15 जून से स्पेशल किराए के साथ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक करा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement