scorecardresearch
 

Indian Railway: पूर्व मध्‍य रेलवे की 148 ट्रेनों से हटा स्‍पेशल का टैग, पुराने नंबर से चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट

East Central Railway: रेलवे के अनुसार, जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट रिजर्व करा लिया है उनसे न ही किराये का अंतर लिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की धन वापसी होगी. सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच संयोजन और ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisement
X
Indian Railway remove Special Train tag
Indian Railway remove Special Train tag
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होलीडे स्पेशल ट्रेनों के स्पेशल ट्रेन होने का दर्जा समाप्त
  • ट्रेन सफर सस्ता होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (indian railway) द्वारा वर्तमान में चलायी जा रही पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) की नियमित मेल/एक्सप्रेस व होली डे स्पेशल ट्रेनों के स्पेशल ट्रेन (Special Train) होने का दर्जा खत्म कर दिया गया है. वर्तमान में जिन ट्रेनों के सामान्य श्रेणी में आरक्षण की व्यवस्था है, वह जारी रहेगी. साथ ही जो कोच अनारक्षित घोषित किए गए थे, वह अनरिजर्वड ही बने रहेंगे.

Advertisement

रेलवे के अनुसार, जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट रिजर्व करा लिया है उनसे न ही किराये का अंतर लिया जाएगा और ना ही किसी प्रकार की धन वापसी होगी. सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के कोच संयोजन और ठहराव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.
         
दरअसल, कोविड-19 के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा नियमित ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित करने का निर्णय लिया गया था. लेकिन अब सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें अपने पुराने नंबर से चलाई जाएंगी. अपने प्रारंभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली पूर्व मध्य रेल की 148 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन पुराने नंबर से किया जाएगा. 

यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

उदाहरण के तौर पर राजेन्द्र नगर टर्मिनल एवं नई दिल्ली के मध्य चलायी जाने वाली 02393 स्पेशल ट्रेन 02393 के बदले अपने पुराने नंबर 12393 नंबर से, 03388 धनबाद-हावड़ा स्पेशल अपने पुराने नंबर 22388 से, 03259 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल अब अपने पुराने नंबर 82355 से चलेगी. इसी तरह अन्य ट्रेनों का भी परिचालन उनके पुराने नंबर से ही होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 


 

Advertisement
Advertisement