scorecardresearch
 

Indian Railway: रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, बिहार-बंगाल रूट पर फिर से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railways: कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव के कम होने के साथ ही भारतीय रेलवे भी स्थगित की गई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु कर रहा है. पूर्व मध्य रेल 14 जून से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु करेगा. यहां देखें लिस्ट

Advertisement
X
Indian Railways to run special trains
Indian Railways to run special trains

Indian Railways: कोरोना की दूसरी लहर जैसे-जैसे धीमी पड़ रही है वैसे ही भारतीय रेलवे ट्रेनों का परिचालन बहाल कर रही है. रेलवे ने एक बार फिर चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 14 जून से शुरू करने जा रही है. इन ट्रेनों को कोविड के चलते रद्द कर दिया गया था.

Advertisement

इसके बारे में जानकरी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर और सियालदह से दानापुर, मुजफ्फरपुर तथा सहरसा के बीच चलाई जाने वाली ट्रेनें का परिचालन शुरु किया जा रहा है. इन ट्रनों को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन, अब 14 जून 2021 से ये ट्रेनें फिर से चलाई जाएंगी.

यहां देखें लिस्ट

1.03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से प्रारंभ होगा 
2. 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से शुरु होगा 
3. 03419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से किया जाएगा 
4. 03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.06.2021 से होगा 
5. 03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल का परिचालन दिनांक 16.06.2021 से होगा 
6. 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 17.06.2021 से शुरु होगा
7. 03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल दिनांक 17.06.2021 से सेवा देगी
8. 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.06.2021 से प्रारंभ होगा.

Advertisement

(चंदौली से उदय गुप्ता और समस्तीपुर से जहांगीर आलम के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement