scorecardresearch
 

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 12 सितंबर से चलेंगी 80 स्पेशल ट्रेनें

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है. इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे. बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे वर्तमान में सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

Advertisement
X
Indian Railways New Special Trains News Update
Indian Railways New Special Trains News Update
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे 12 सितंबर से चलाएगा नई स्पेशल ट्रेनें
  • 10 सिंतबर से की जा सकेगी टिकट की बुकिंग
  • देश भर में अभी चल रही हैं 230 स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों में सफर के लिए 10 सितंबर से बुकिंग की जा सकेगी. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार ने शनिवार को कहा कि भारतीय रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने वाला है. इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू हो जाएंगे.

Advertisement

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि इन 40 जोड़ी यानी 80 स्पेशल ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्यों की मांग और जरूरत के हिसाब से ट्रेनों को चलाया जाएगा. 

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, उनकी निगरानी की जाएगी. जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले क्लोन ट्रेन चलाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के लिए या राज्य सरकारों से अनुरोध पर स्पेशल ट्रेनों को किया जाएगा. बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे वर्तमान में सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

हाल ही में रेल मंत्रालय के मुताबिक जानकारी मिली थी कि अधिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए राज्य सरकारों से बातचीत भी की जा रही है. भारतीय रेलवे यात्रियों की अधिक सुविधा के लिए और स्पेशल ट्रेनें (Special Train) चलाने की योजना बना रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने 22 मार्च से पैसेंजर ट्रेनों, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था. वहीं, लॉकडाउन के बीच विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे मे 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया था.

इसके बाद 12 मई से राजधानी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गईं और फिर 1 जून से 100 जोड़ी और ट्रेनों को चलाया गया. इस तरह अभी 230 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. अब 80 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू होने के बाद गाड़ियों की संख्या बढ़ जाएगी. जिससे यात्रियों को सफर की अधिक सुविधा मिलेगी.

 

Advertisement
Advertisement