scorecardresearch
 

Indian Railways: यात्रियों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होंगी ये स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जहां कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है तो वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

Advertisement
X
IRCTC, Indian Railways Special Trains News Updates
IRCTC, Indian Railways Special Trains News Updates
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई
  • चार जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चला रहा रेलवे

रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने जहां कई ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ा दी है. वहीं, कुछ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का भी ऐलान किया है. रेलवे ने जिन ट्रेनों की अवधि बढ़ाई है, उनमें हावड़ा से धनबाद होकर चलने वाली बाड़मेर स्पेशल ट्रेन, गोमो होकर चलने वाली भुवनेश्वर-आनंद विहार स्पेशल समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक जिन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं उनके लिए टिकट की बुकिंग 23 जनवरी से की जा सकती है. वहीं, पश्चिम रेलवे द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बढ़ी संख्या व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद से पुणे, भुज-पुणे तथा भगत की कोठी-पुणे के बीच अतिरिक्त साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 
 

इसके अलावा दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जा रहा है.

Indian Railways Special Train

रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की संचालन अवधि में विस्तार किया है. इसमें मदार-कोलकाता-मदार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में मदार से 1 से 22 फरवरी तक (प्रत्येक सोमवार को) एवं कोलकाता से 04 से 25 फरवरी तक (प्रत्येक गुरुवार को) विस्तार किया है.

Advertisement

हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुताबिक हावड़ा से 29 जनवरी 2021 से 26 मार्च 2021 तक जबकि बाड़मेर से 3 फरवरी से 31 मार्च तक चलेंगी. 

- 02323 हावड़ा बाड़मेर एक्सप्रेस  29 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगी.
- 02324 बाड़मेर हावड़ा एक्सप्रेस 03  फरवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
-  02819 भुवनेश्वर आनंदविहार एक्सप्रेस 02 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी.
- 02820 आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस 04 फरवरी से 02 अप्रैल चलेगी.
- 02331 हावड़ा जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस 30 जनवरी से 30 मार्च तक चलेगी.
- 02332 जम्मूतवी हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 01 फरवरी से 01 अप्रैल तक चलेगी.
- 03019 हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 31 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगी.
- 03020 काठगोदाम हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 02 फरवरी से 02 अप्रैल तक चलेगी.
 

 

Advertisement
Advertisement