scorecardresearch
 

Indian Railways: इस रूट पर रेलवे चला रहा है पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, देखें स्टॉपेज और टाइम शेड्यूल

पितृपक्ष में लोग अपने पितरों के तर्पण के लिए बिहार के गया जाते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे द्वारा श्राद्ध पक्ष के अवसर पर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. आइए जानते हैं ट्रेन का पूरा टाइम शेड्यूल.

Advertisement
X
Indian Railways Special Train News
Indian Railways Special Train News

पितृपक्ष शुरू हो चुका है और पितृपक्ष में लोग अपने पितरों के तर्पण के लिए बिहार के गया पहुंचते हैं. ऐसे में भारतीय रेलवे गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इसी क्रम में 02 अक्टूबर 2024 तक नटेसर-तिलैया-नवादा-वारिसलीगंज के रास्ते होकर राजगीर और किउल के बीच पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. 

यहां देखें ट्रेन का रूट

मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18.09.2024 से 02.10.2024 तक नटेसर-तिलैया- नवादा-वारिसलीगंज के रास्ते होते हुए राजगीर और किउल के बीच राजगीर-किउल -राजगीर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन (03266/03265 ) का परिचालन किया जा रहा है. 

Advertisement

इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन गाड़ी संख्या 14223/14224 वाराणसी-राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस के रेक द्वारा किया जाएगा. वहीं इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, शयनयान के 03 कोच और साधारण श्रेणी के 07 कोच व एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 13 कोच होंगे. 

यहां देखिए टाइमिंग और स्टॉपेज

गाड़ी संख्या 03266 राजगीर-किउल पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन राजगीर से 06.10 बजे खुलकर 06.30 बजे नटेसर, 07.15 बजे तिलैया, 08.03 बजे नवादा, 08.28 बजे वारिसलीगंज, 09.00 बजे शेखपुरा रुकते हुए 10.15 बजे किउल पहुंचेगी.
 
वापसी मे गाड़ी संख्या 03265 किउल-राजगीर पितृपक्ष मेला स्पेशल ट्रेन किउल से 05.00 बजे खुलकर 05.28 बजे शेखपुरा, 06.00 बजे वारिसलीगंज, 06.33 बजे नवादा, 07.00 बजे तिलैया, 08.20 बजे नटेसर रूकते हुए 09.25 बजे राजगीर पहुंचेगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement