scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे इन रूट्स पर चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेनें, कई समर स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग में किया बदलाव

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने कई रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. वहीं, कुछ समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Trains) के समय में भी बदलाव किया है. यहां देखें पूरी लिस्ट.

Advertisement
X
Indian Railways: कई रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
Indian Railways: कई रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)

Indian Railways: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो गया है. कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में रेलवे की ओर से भी यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी और समय में बदलाव किया जा रहा है. मध्य रेलवे ने मुंबई और हटिया/संतरागाछी के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. 

Advertisement

इन रूट्स पर चलेगी विशेष ट्रेन
- गाड़ी संख्या 02405 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 13 जून 2021 को चलेगी और अगले दिन हटिया पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 02406 हटिया से शुक्रवार 11 जून 2021 को चलेगी और अगले दिन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी. 

 

इसी तरह मुंबई से संतरागाछी के बीच भी स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा.
- ट्रेन संख्या 02497 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 जून 2021 को चलकर अगले दिन संतरागाछी पहुंचेगी.
- ट्रेन संख्या 02498  संतरागाछी से बुधवार 9 जून 2021 को चलकर 16 जून 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इन सभी ट्रेनों की 3 ट्रिप चलेंगी. 

सेंट्रल रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन के समय में भी बदलाव किया है. यहां देखें लिस्ट


ट्रेन संख्या 05194 पनवेल से 11 बजकर 40 मिनट पर चलने की जगह 11 बजकर 40 मिनट पर 13 जून, 20 जून और 27 जून को चलेगी और  6.30 मिनट पर छपरा पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05193 छपरा से 3 बजकर 35 मिनट पर 12,19 और 26 जून को चलेगी और अगले दिन पनवेल पहुंचेगी.

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी और पुणे हावड़ा और यशवंत और शालीमार और सिकंदराबाद के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है. 

बिहार से मुंबई और अहमदाबाद के लिए चलायी जा रही 20 स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि 
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद, आदि स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर, दानापुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए वर्तमान में चलाई जा रही 20 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करने का फैसला लिया गया है. 

Advertisement
Advertisement