scorecardresearch
 

Indian Railway: गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें, UP-बिहार के लोगों को होगा फायदा

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच में 2 जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों के परिचालन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा.

Advertisement
X
Indian Railways Weekly Special Train
Indian Railways Weekly Special Train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रेलवे ने शुरू की गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच स्पेशल ट्रेन
  • यात्रा के समय कोविड-19 मानकों का करना होगा पालन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच में 2 जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह दोनों स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक होंगी और पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए गुवाहाटी-जम्मूतवी के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के परिचालन से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को भी बड़ा फायदा होगा.

Advertisement

पूर्व मध्य रेल के सी पी यादव राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए दो जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

यहां देखें लिस्ट-
1- 05653 अप/ 05654 डाउन गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 30 जून, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 13.10 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए जम्मूवती पहुंचेगी. बता दें कि ये ट्रेन बोंगाईगांव,  न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, दूसरे दिन कटिहार, नौगछिया, खगड़िया सहित कई क्षेत्रों से गुजरेगी.

इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 05654 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 02 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को जम्मूतवी से 22.45 बजे प्रस्थान कर गुवाहाटी पहुचेंगी. इस गाड़ी की संरचना में जीएसएलआर/डी. के 02, एसी द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 13, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 और पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

Advertisement

2- 05651अप/05652 डाउन गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल-
ट्रेन संख्या 05651 गुवाहाटी-जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से प्रस्थान कर  जम्मूतवी पहुंचेगी. बता दें कि ये कठुआ, पठानकोट कैण्ट, यमुनानगर, सहारनपुर, रूड़की, मुरादाबाद, शाहजहांपुर सहित कई रूट्स से होकर गुजरेगी.

- वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 05652 जम्मूतवी-गुवाहाटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी विभिन्न रूट्स से गुजरते हुए 14 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक बुुधवार को जम्मूतवी से गुवाहाटी पहुचेंगी.

Advertisement
Advertisement