देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है. भारतीय रेलवे ने अब 4 शताब्दी एक्सप्रेस, एक दुरंतो स्पेशल समेत कई ट्रेनों को फिर से चलाने का ऐलान किया है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय रेल द्वारा 4 शताब्दी स्पेशल तथा एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन आरंभ की जा रही है. ये ट्रेनें 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच शुरू होंगी. जिनसे सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी.
ये शताब्दी ट्रेनें चलेंगी
दुरंतो स्पेशल की जानकारी
सराय रोहिल्ला-दिल्ली-जम्मू तवी (सप्ताह में तीन दिन)
यात्रियों की सेवा में समर्पित, भारतीय रेल द्वारा 4 शताब्दी स्पेशल, तथा एक दुरंतो स्पेशल ट्रेन आरंभ की जा रही हैं।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 5, 2021
10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच यह सेवायें शुरु होंगी, जिनसे सुविधाजनक, और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी। pic.twitter.com/Owz3zzL5SU
इसके अलावा मुंबई और फैजाबाद के बीच भी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. जिसके लिए ट्रेन नंबर 01067 और 01017 में 7 अप्रैल 2021 से टिकट की बुकिंग शुरू होगी.
Special trains between Mumbai and Faizabad / Karaikal.
— Central Railway (@Central_Railway) April 6, 2021
Bookings for 01067 and 01017 open on 7.4.2021. pic.twitter.com/Aqhgi1fXQo
बता दें कि हाल ही में यात्रियों के लिए परिवहन सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए रेलवे ने 5 अप्रैल से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं आरंभ करने का ऐलान किया था. यह ट्रेनें यात्रियों के सुरक्षित और आरामदायक सफर को सुनिश्चित करेंगी.
रेलवे के मुताबिक सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन, फिरोजपुर कैंट-लुधियाना, फजिल्का-लुधियाना, बठिंडा-लुधियाना, वाराणसी-प्रतापगढ़, सहारनपुर-नई दिल्ली, जाखल-दिल्ली जंक्शन, गाजियाबाद-पानीपत, शाहजहांपुर-सीतापुर, गाजियाबाद-मुरादाबाद समेत कई शहरों के लिए अनारक्षित ट्रेन (Unreserved Trains) चलेंगी. रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार इन ट्रेनों में अधिकतर गाड़ियों की शुरुआत 5 अप्रैल से हुई. जबकि कई ट्रेनें 6,15,16,17 अप्रैल से भी शुरू होंगी.