Jungle Tea Safari: पश्चिम बंगाल के पहाड़ी इलाकों में टॉय ट्रेन (Toy Train) सर्विस शुरू हो गई है. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (DHR) ने सोमवार यानी 30 अगस्त से न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच टॉय ट्रेन 'जंगल टी सफारी' (Jungle Tea Safari) शुरू की है.
स्टीम इंजन से चलने वाली ये टॉय ट्रेन सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटंग तक सैर कराएगी. जिसके विस्टाडोम कोच से कुदरत के अद्भुत नजारे का दिलकश दीदार कर सकेंगे. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की प्रसिद्ध इस टॉय ट्रेन को यूनेस्को विश्व धरोहरों में शामिल कर चुका है. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच खूबसूरत वादियों में दौड़ने वाली टॉय ट्रेन के एक बार फिर से पटरियों पर दौड़ने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
This train will travel from Siliguri to Rongtong from Monday. Complementary snacks will be served on this train. We're focusing on Darjeeling Himalayan Railway (DHR) to boost tourism. Response has been positive: Sanjay Chilwarwar, ADRM, Katihar division, NFR (30.08) pic.twitter.com/6jzntYYcah
— ANI (@ANI) August 31, 2021
इस टॉय ट्रेन का ट्रैक बेहद सर्पीला है, यानी ट्रेन किसी सांप की तरह पहाड़ों के बीच से होकर गुजरती है. बता दें कि कोरोना के बीच टॉय ट्रेन को बंद कर दिया गया था. अब करीब डेढ़ साल बाद इस फिर से शुरू किया गया है. टॉय ट्रेन में बैठने वाले यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य है.
न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच 88 किलोमीटर की दूरी पर प्रतिदिन ये टॉय ट्रेन चलेगी. टॉय ट्रेन के फिर से शुरू होने से पर्यटन बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इस ट्रेन के माध्यम से पर्यटक जंगलों और चाय बागानों की सुंदरता का आनंद उठा सकेंगे.