
Indian Railway Train Running Status: यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. साथ ही कोहरे का सितम भी जारी है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज (बुधवार), 4 जनवरी को कोहरे (Fog) से मामूली राहत है, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. वहीं, देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ रहा है. यूपी-बिहार समेत कई राज्यों से दिल्ली आने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही हैं.
देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली कुछ ट्रेनें तो 4 घंटे तक की देरी (Trains Running Late) से चल रही हैं. कोहरे का असर सुपर फास्ट और प्रीमियम ट्रेनों दोनों तरह की ही ट्रेनों पर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, सुबह 5.30 बजे पंजाब के अमृतसर में विजिबिलिटी 50 मीटर तो पटियाला में 50 मीटर तक दृष्यता दर्ज की गई. वहीं, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बरेली में भी 25 मीटर विजिबिलिटी रही. इसके अलावा झांसी, ग्वालियर, रांची में भी 50 मीटर तक विजिबिलिटी रही.
दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें लेट
बता दें कि पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरे का कहर है. दिल्ली में सुबह साढ़े पांच बजे पारा 7.6 डिग्री पर रहा जो सामान्य से करीब साढ़े तीन डिग्री कम है. तमाम मैदानी इलाकों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. पंजाब के अमृतसर, चुरू और गंगानगर, पश्चिमी यूपीं में विजिबिलिटी 25 मीटर तक पहुंच गई है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में 6 जनवरी तक कई इलाकों में घना कोहरा और कुछ स्थानों पर कोल्ड वेव का असर जारी रहने की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा और दिन में ठंडक बनी रहेगी. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थन में अगले चार दिन शीत लहर बनी रहेगी.