नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 4 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. आज किसान संगठनों ने भारत बंद किया है. भारत बंद के तहत पंजाब के अमृतसर में रेलवे ट्रैक जाम किया है. किसानों के भारत बंद के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. अमृतसर में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया है. अमृतसर से दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कुल 88 जगह पर किसान धरने पर बैठे हैं.
रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना
भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर बैठे हैं, जो दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में रेल आवाजाही को प्रभावित कर रहे हैं. रेलवे ने बताया कि 32 स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित है जिनमें से 4 शताब्दी ट्रेनें रद्द की गई हैं. चरखी दादरी मनहेरू रेलखंड के मध्य किसान आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई है.
Punjab: Protestors block railway track in Amritsar as a mark of protest against the three agricultural laws during 'Bharat Bandh' called by Samyukt Kisan Morcha pic.twitter.com/dAZgfXa3yw
— ANI (@ANI) March 26, 2021
किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर हरियाणा और पंजाब में सुबह से ही दिखने लगा था. हरियाणा में तो सभी बड़ी सड़कों पर किसानों ने सुबह से अपने ट्रैक्टर खड़े कर जगह-जगह जाम लगा दिया है. पंजाब में भी किसानों द्वारा हर छोटे बड़े रास्ते को बंद कर दिया है. मोहाली में भी पुलिस ने कई जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट करने की कोशिश की है.