scorecardresearch
 

Indian Railways: भारत बंद का रेलवे पर असर, शताब्दी समेत कई ट्रेनें कैंसिल, देखें लिस्ट

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों ने आज भारत बंद बुलाया है. जिस कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. अमृतसर में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया है. अमृतसर से दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कुल 88 जगह पर किसान धरने पर बैठे हैं. 

Advertisement
X
पंजाब में रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना (फोटो साभार- एएनआई)
पंजाब में रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना (फोटो साभार- एएनआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि कानून के विरोध में किसानों का भारत बंद
  • भारत बंद के कारण आज कई रेल सेवाएं प्रभावित

नए कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 4 महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. आज किसान संगठनों ने भारत बंद किया है. भारत बंद के तहत पंजाब के अमृतसर में रेलवे ट्रैक जाम किया है. किसानों के भारत बंद के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. अमृतसर में किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम किया है. अमृतसर से दिल्ली रेलवे ट्रैक पर कुल 88 जगह पर किसान धरने पर बैठे हैं. 

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना
भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी पंजाब और हरियाणा के कई स्थानों पर बैठे हैं, जो दिल्ली, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में रेल आवाजाही को प्रभावित कर रहे हैं. रेलवे ने बताया कि 32 स्थानों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित है जिनमें से 4 शताब्दी ट्रेनें रद्द की गई हैं. चरखी दादरी मनहेरू रेलखंड के मध्य किसान आंदोलन के कारण कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई है.

  • आज प्रारंभ होने वाली गाड़ी संख्या 04787 भिवानी-रेवाड़ी रेलसेवा रद्द रहेगी. साथ ही कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
  • दिनांक 26 मार्च को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 04782 रंवाड़ी-भटिंडा रेलसेवा रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी और इसे भिवानी स्टेशन से संचालित की जाएगी. 
  • आज रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 04835 हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा भिवानी व रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी और भिवानी स्टेशन तक जाएगी. 
  • इसके अलावा 04734 श्रीगंगानगर-रेवाड़ी और हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी गाड़ी संख्या 04733 रेवाड़ी श्रीगंगानगर रेलसेवा रेवाड़ी और हिसार स्टेशनों पर आंशिक रद्द रहेगी और इसे हिसार से संचालित किया जाएगा.
  • आज रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 09791 जयपुर-हिसार रेलसेवा रेवाड़ी और हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी और रेवाड़ी स्टेशनों तक जाएगी.
  • साथ ही गाड़ी संख्या 09792 हिसार-जयपुर रेलसेवा हिसार-रेवाड़ी स्टेशनों पर आंशिक रद्द रहेगी. साथ ही रेवाड़ी स्टेशन से संचालित होगी.
  • भारत बंद के कारण गाड़ी संख्या 04732 भठिंडा-दिल्ली रेलसेवा हिसार और दिल्ली स्टेशनों से आंशिक रद्द रहेगी और हिसार स्टेशन तक जाएगी.

किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर हरियाणा और पंजाब में सुबह से ही दिखने लगा था. हरियाणा में तो सभी बड़ी सड़कों पर किसानों ने सुबह से अपने ट्रैक्टर खड़े कर जगह-जगह जाम लगा दिया है. पंजाब में भी किसानों द्वारा हर छोटे बड़े रास्ते को बंद कर दिया है. मोहाली में भी पुलिस ने कई जगह पर बैरिकेडिंग लगाकर ट्रैफिक डायवर्ट करने की कोशिश की है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement