scorecardresearch
 

Indian Railways: ट्रेन टिकट बुक करते वक्त जरूर दर्ज करें अपना नंबर! रेलवे ने किया अलर्ट

भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग टिकट बुकिंग के दौरान अपने मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं देते तो उन्हें ट्रेन की टाइमिंग में किए गए बदलाव की जानकारी रेलवे द्वारा नहीं मिल पाती. जिसकी वजह से यात्रियों को ट्रेन छूटने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Advertisement
X
Indian Railways Ticket Counter
Indian Railways Ticket Counter
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टिकट बुक करवाते समय जरूर दें अपना मोबाइल नंबर
  • SMS के जरिए मिलेगी ट्रेन की टाइमिंग की जानकारी

ट्रेन में सफर करने के लिए रिजर्वेशन टिकट बुक (Ticket Booking) करते वक्त आवश्यक जानकारी के साथ अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना ना भूलें. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इस संबंध में यात्रियों से कहा है कि रेल टिकट (Train Tickets) लेते समय जानकारी के साथ हमेशा अपना मोबाइल नंबर ही डालें. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो रेलवे की ओर से जरूरी अपडेट मिलने में परेशानी हो सकती है.  

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV
दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है. ऐसे में जो लोग टिकट बुकिंग के दौरान अपने मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं देते तो उन्हें ट्रेन की टाइमिंग में किए गए बदलाव की जानकारी रेलवे द्वारा नहीं मिल पाती. जिसकी वजह से यात्रियों को ट्रेन छूटने जैसी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बता दें कि यात्रियों को ट्रेन के समय में बदलाव से संबंधित जानकारी देने के लिए रेलवे ने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ट्रेन के टाइम टेबल बदलने का SMS भेजना भी शुरू किया है.

Indian Railways Train Status Update

रेलवे की ओर से कहा गया कि कुछ यात्री अपना ट्रेन टिकट एजेंट से खरीदते हैं. ऐसे में कई बार पीआरएस सिस्टम (PRS System) में यात्री का मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं होने की वजह से असुविधा होती है. रेलवे जब ट्रेन के समय में बदलाव या ट्रेन कैंसिल करता है तो यात्री को SMS के माध्यम से इसकी जानकारी नहीं मिल पाती और परेशानी का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि यात्रा के लिए टिकट बुक कराते समय रिजर्वेशन फॉर्म में अपना ही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं. जिससे ट्रेन से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचना एसएमएस के जरिए मिल सके.  

 

Advertisement
Advertisement