Indian Railways, Trains Cancelled: भारतीय रेलवे कई बार विकास कार्यों के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द कर देता है तो कई बार ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया जाता है. रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को पहले से देता है. इसी कड़ी में परिचालन कारणों से उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल पर 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है.
आइए जानते हैं किन ट्रेनों को कया गया रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक-
इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियाँ परिवर्तित मार्ग से चलेंगी l #IndianRailways pic.twitter.com/ZWZ6vHggWq
— West Central Railway (@wc_railway) June 25, 2022
उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सिंगल लाइन रेलखंड पर दोहरीकरण काम के चलते पामा-रसूलपुर, गोमामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते कई गाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है.