Trains Delayed: उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ रही है. कई दिनों से उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक बना हुआ है. इस बीच कोहरे का कहर जारी है, जिसके चलते विजिबिलिटी काफी कम है. कोहरे का असर सड़क यातायात के साथ-साथ रेल यातायात और उड़ानों पर भी पड़ा है. आलम ये है कि ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 12-12 घंटे तक लेट चल रही हैं.
उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर भी कोहरे की मार पड़ी है. राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी कई कई घंटों की देरी से चल रही हैं. ऐसे में कड़कड़ाती सर्दी में प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार करना यात्रियों की दिक्कतें बढ़ा रहा है. आइए जानते हैं कोहरे की वजह से कौन-कौन सी ट्रेनें कितनी लेट चल रही हैं.
ये ट्रेनें चल रही हैं लेट
> नई दिल्ली से चलकर सियालदह जाने वाली ट्रेन संख्या 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है.
> नई दिल्ली से चलकर हावड़ा जाने वाली गाड़ी संख्या 12302 डाउन हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है.
> नई दिल्ली से चलकर भुवनेश्वर जाने वाली 20818 भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी 12 घंटे की देरी से चल रही है.
> नई दिल्ली से चलकर पटना जाने वाली 12310 तेजस राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है.
> 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है.
> नई दिल्ली से चलकर हावड़ा को जाने वाली 12304 पूर्वा एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.
> आनंद विहार से चलकर दानापुर जाने वाली 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है.
> राजस्थान और गुजरात की तरफ से आने वाली ट्रेन अभी काफी देरी से चल रही है.
> अजमेर से चलकर सियालदह को जाने वाली 12928 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.
> उधना से चलकर जयनगर जाने वाली 22564 अंत्योदय एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है.
> गांधीधाम से चलकर कामाख्या जाने वाली 15667 गांधीधाम कामाख्या एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रही है.
> पंजाब के अमृतसर से चलकर सियालदह को जाने वाली 12380 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से चल रही है.
> आनंद विहार से चलकर भागलपुर को जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से चल रही है.
> लोकमान्य तिलक से चलकर कामाख्या को जाने वाली 12519 एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से चल रही है.
> नई दिल्ली से चलकर गया को जाने वाली 12398 महाबोधि एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है.
> अलीपुरद्वार से चलकर दिल्ली को जाने वाली 15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से चल रही है.
> गया से चलकर आनंद विहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से चल रही है.
> मालदा टाउन से चलकर दिल्ली को जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटे की देरी से चल रही है.
> संभलपुर से चलकर बनारस को जाने वाली 18311 संभलपुर एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से चल रही है.