scorecardresearch
 

Indian Railways: अब भी चल रहीं छठ स्पेशल ट्रेनें, वापसी के लिए इन रूट्स के यात्रियों को फायदा, देखें लिस्ट

छठ मनाकर वापस लौट रहे लोग ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट से लोग परेशान है. नियमित और स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हम यहां आपको कुछ स्पेशल ट्रेनों का विकल्प बता रहे हैं, जो छठ पर वापसी कर रहे लोगों के लिए कई रूट्स पर चलाए जा रही हैं.

Advertisement
X
Indian Railways (Representational Image)
Indian Railways (Representational Image)

छठ का त्योहार पूरा हो गया है लेकिन घर गए लोगों की वापसी अभी जारी है. रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टैंड तक भारी भीड़ की सिलसिला अब भी जारी है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट से लोग परेशान हैं. नियमित और स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हम यहां आपको कुछ स्पेशल ट्रेनों का विकल्प बता रहे हैं, जो छठ पर वापसी कर रहे लोगों के लिए कई रूट्स पर चलाई जा रही हैं. बता दें कि 13 नवंबर तक रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.

Advertisement

सियालदह व लालकुआं के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03121 सियालदह-लालकुआं छठ पूजा स्पेशल 06 और 13 नवंबर (02 ट्रिप) को 23:50 बजे सियालदह से रवाना होगी और तीसरे दिन 05:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 03122 लालकुआं-सियालदह छठ पूजा स्पेशल 08 और 15 नवंबर (02 ट्रिप) को लालकुआं से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:15 बजे सियालदह पहुंचेगी.

Special Trains list

इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने बरौनी से पटना व स्थानीय जंक्शन होते हुए यशवंतपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी छठ स्पेशल चार नवंबर को बरौनी से दिन के ढाई बजे खुलेगी और छह नवंबर की शाम साढ़े चार बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. बता दें कि इसके अलावा भी रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

04 नवंबर को मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा, दानापुर से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें:

Advertisement
  • 03259 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपर फास्ट स्पेशल दानापुर से 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
  • 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • 04645 बरौनी-जम्मूतवी स्पेशल बरौनी से 16.00 बजे प्रस्थान कर 20.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी.
  • 04039 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल बरौनी 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
  • 04011 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
  • 05521 सहरसा-अंबाला स्पेशल सहरसा से 09.20 बजे खुलकर अगले दिन 12.30 बजे अंबाला  पहुंचेगी.
  • 01661 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
  • 04001 भागलपुर-आनंद विहार स्पेशल 04 नवंबर को भागलपुर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

 

Advertisement
Advertisement