
छठ का त्योहार पूरा हो गया है लेकिन घर गए लोगों की वापसी अभी जारी है. रेलवे स्टेशनों से लेकर बस स्टैंड तक भारी भीड़ की सिलसिला अब भी जारी है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट से लोग परेशान हैं. नियमित और स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हम यहां आपको कुछ स्पेशल ट्रेनों का विकल्प बता रहे हैं, जो छठ पर वापसी कर रहे लोगों के लिए कई रूट्स पर चलाई जा रही हैं. बता दें कि 13 नवंबर तक रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
सियालदह व लालकुआं के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन: गाड़ी संख्या 03121 सियालदह-लालकुआं छठ पूजा स्पेशल 06 और 13 नवंबर (02 ट्रिप) को 23:50 बजे सियालदह से रवाना होगी और तीसरे दिन 05:00 बजे लालकुआं पहुंचेगी और गाड़ी संख्या 03122 लालकुआं-सियालदह छठ पूजा स्पेशल 08 और 15 नवंबर (02 ट्रिप) को लालकुआं से 08:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:15 बजे सियालदह पहुंचेगी.
इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे ने बरौनी से पटना व स्थानीय जंक्शन होते हुए यशवंतपुर तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये बरौनी-यशवंतपुर-बरौनी छठ स्पेशल चार नवंबर को बरौनी से दिन के ढाई बजे खुलेगी और छह नवंबर की शाम साढ़े चार बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. बता दें कि इसके अलावा भी रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
04 नवंबर को मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, सहरसा, दानापुर से खुलने वाली छठ स्पेशल ट्रेनें: