scorecardresearch
 

Railway News: इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी बागमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें, यात्रियों को होगी सुविधा

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे त्योहारों के अवसर पर विशेष ट्रेनें चलाता है. वहीं, कई रूट्स पर अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव का भी प्रावधान करता है. इसी कड़ी में रेलवे ने अब एसएमभीटी बेंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के कुछ अन्य स्टेशनों पर ठहराव देने का फैसला किया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

भारतीय रेलवे एक तरफ जहां यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें चलाता है. वहीं, दूसरी तरफ अलग-अलग स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव का भी प्रावधान करता है. इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 12295 एसएमभीटी बेंगलूरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस का रामगुंडम स्टेशन पर, गाड़ी संख्या 22669 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस का खम्मम, रामगुंडम एवं मंचिर्याल स्टेशनों पर तथा गाड़ी संख्या 12522 एर्णाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस का चीराला स्टेशन पर प्रायौगिक आधार पर 01 मिनट का ठहराव देने का फैसला किया गया है.

Advertisement

यहां देखें स्टॉपेज का डिटेल:

> 05 जुलाई 2023 से एसएमभीटी, बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12295 एसएमभीटी बेंगलुरू-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस 02.09 बजे रामगुंडम स्टेशन पहुंचेगी और 02.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> 07.07.2023 से मैसूर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 06.44 बजे रामगुंडम स्टेशन पहुंचेगी और 06.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

> 08 जुलाई 2023 से एर्णाकुलम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22669 एर्णाकुलम-पटना एक्सप्रेस 21.39 बजे खम्मम स्टेशन पहुंचेगी और 21.40 बजे आगे लिए प्रस्थान करेगी तथा 00.29 बजे रामगुंडम स्टेशन पहुंचेगी और 00.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह यह 00.49 बजे मंचिर्याल स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

>07 जुलाई 2023 से एर्णाकुलम खुलने वाली गाड़ी संख्या 12522 एर्णाकुलम-बरौनी राप्तीसागर एक्सप्रेस 03.59 बजे चीराला स्टेशन पहुंचेगी और 04.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement