scorecardresearch
 

Indian Railways: यूपी-बिहार से महाराष्ट्र तक चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट, देखें शेड्यूल

मध्य रेलवे द्वारा बिहार-यूपी से महाराष्ट्र के बीच 26 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. मध्य रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इनमें से कुछ ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है. जानिए रेलवे ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
List of Summer Special Trains
List of Summer Special Trains

भारतीय रेलवे से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं.रेलवे स्टेशनों पर अक्सर यात्रियों की भीड़ देखने को मिल जाती है. ऐसे में रेलवे जरूरत के अनुसार अलग-अलग रूट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलाता है. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, रेलवे उसके लिए यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों के पूरे शेड्यूल की जानकारी देता है. इसी कड़ी में अब, मध्य रेल द्वारा अप्रैल से जून के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़िया चलाने का फैसला लिया गया है.

Advertisement

मध्य रेलवे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर जानकारी दी है कि बिहार-यूपी से महाराष्ट्र के बीच 26 ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़िया चलाई जाएंगी. रेलवे ने अपने एक्स हैंडल पर इन ट्रेनों के शेड्यूल की भी जानकारी दी है. मध्य रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, प्रैल से जून के बीच पुणे और गोरखपुर, पुणे और दानापुर , लोकमान्य तिलक टर्मिनस और समस्तीपुर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस और प्रयागराज और  लोकमान्य तिलक टर्मिनस और बनारस के बीच गाड़ी चलाने का फैसला लिया गया है. 

पुणे से गोरखुर के बीच ट्रेन: एक्स हैंडल के मुताबिक, 05 अप्रैल से 28 जून के बीच गाड़ी संख्या 01431 पुणे से गोरखपुर और गाड़ी संख्या 01432 गोरखपुर से पुणे के बीच चलाई जाएगी. एक्स हैंडल पर रेलवे ने इस ट्रेन का पूरा शेड्यूल शेयर किया है. 

पुणे और दानापुर से भी रेलवे द्वारा 26 एसी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. गाड़ी संख्या 01105 पुणे से दानापुर और गाड़ी संख्या 01106 दानापुर से पुणे के बीच चलाई जाएगी. 

Advertisement

मध्य रेलवे द्वारा लोकमान्य तिलक टर्मिनस और समस्तीपुर के बीच भी कुल 26  एसी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर और गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी के बीच चलाई जाएगी. 

गाड़ी संख्या 01045 लोकमान्य तिलक टर्मिनस  से प्रयागराज और गाड़ी संख्या 01046 प्रयागराज से एलटीटी के बीच चलाई जाएगी. नीचे देखें ट्रेन का पूरा शेड्यूल. 

गाड़ी संख्या 01053 एलटीटी से बनारस के बीच और गाड़ी संख्या 01054 बनारस से एलटीटी के बीच चलाई जाएगी. 

गाड़ी संख्या 01123 एलटीटी से गोरखपुर के बीच और गाड़ी संख्या 01124 गोरखपुर से एलटीटी के बीच चलाई जाएगी. नीचे चेक करें पूरा शेड्यूल. 

अगर आप इन ट्रेनों में टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक साइट irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement