scorecardresearch
 

Indian Railways: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, इस रूट पर भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रा के दौरान यह भी जानकारी दी कि अब 45 हजार पोस्ट ऑफिसेस से ट्रेन टिकट प्राप्त किए जा सकेंगे. 

Advertisement
X
Vande Bharat Train
Vande Bharat Train
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खजुराहो से दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत
  • 45 हजार पोस्ट ऑफिसेस मिलेंगे टिकट

Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ऐलान किया है कि वंदे भारत ट्रेन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो से दिल्ली के बीच में चलेगी. मध्य प्रदेश की बुंदेलखंड यात्रा के दौरान मंत्री ने कहा कि छतरपुर और खजुराहो में दो रेक प्वाइंट्स की भी सहमति दी गई है.

Advertisement

रेल मंत्री ने यात्रा के दौरान यह भी जानकारी दी कि अब 45 हजार पोस्ट ऑफिसेस से ट्रेन टिकट प्राप्त किए जा सकेंगे. 

उन्होंने आगे कहा, ''जल्द ही रेल ओवर ब्रिज/रोड अंडर ब्रिज महत्वपूर्ण जगहों पर बनाए जाएंगे. इस दौरान उन्होंने अगस्त तक इलेक्ट्रिफिकेशन और रामायण एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तब तक वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का विजन इस इलाके के लोगों की सेवा करना है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, वैष्णव ने बुंदेलखंड इलाके के प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की. इस दौरान, केंद्रीय मंत्री डॉ विरेंद्र कुमार और अन्य कई लोग भी उपस्थित रहे. 

रेल मंत्री ने बताया कि वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट स्कीम को भी एक्सपैंड किया जाएगा. इस स्कीम के तहत हजार स्टेशनों को शामिल किया जाएगा, जिसमें छतरपुर स्टेशन भी एक होगा. उन्होंने आगे बताया कि पन्ना के आसपास लाइमस्टोन इंडस्ट्रीज काफी अहम हैं और पन्ना को रेलवे से लिंक किया जाएगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement