भारतीय रेलवे ट्रेनों को सुचारू और समय बद्ध तरीके से चलाने के लिए तमाम तरह के तकनीकी बदलाव करते हुए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है. इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन स्टेशन के यार्ड के रिमॉडलिंग का काम किया जा रहा है, जिसके चलते आज यानी 2 अगस्त से आगामी 8 अगस्त तक इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
इस काम के चलते गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग कराने का फैसला रेलवे द्वारा किया गया है. अगर आप इस रूट की ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है और आपको परेशानी से बचाने के लिए हम उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो प्रभावित रहेंगी.
इन ट्रेनों का होगा शार्ट टर्मिनेशन
> 02 से 08 अगस्त तक गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05156 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी.
> 02 से 08 अगस्त तक वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 05446 वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी.
>02 से 08 अगस्त तक सोनपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 05247 सोनपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी में यात्रा समाप्त करेगी.
इन ट्रेनों का होगा शार्ट ओरिजिनेशन
> 02 से 08 अगस्त छपरा से तक चलने वाली गाड़ी संख्या 05155 छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान से चलाई जाएगी.
> 02 से 08 अगस्त तक छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05445 छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया से चलाई जाएगी.
> 02 से 08 अगस्त तक छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 05248 छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर छपरा कचहरी से चलाई जाएगी.
नियंत्रित कर चलाई जाएंगी यह ट्रेनें
> 02 से 08 अगस्त तक गाड़ी संख्या 14618 अमृतसर-बनमंखी एक्सप्रेस मार्ग में 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 02 से 08 अगस्त तक गाड़ी संख्या 14617 बनमंखी-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 02 से 08 अगस्त तक गाड़ी संख्या 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 02 से 08 अगस्त तक गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 02 से 08 अगस्त तक गाड़ी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 02, 04, 05 और 08 अगस्त को गाड़ी संख्या 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 70 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 02 अगस्त को गाड़ी संख्या 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 02, 04 और 08 अगस्त को गाड़ी संख्या 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 02, 04, 05 और 07 अगस्त को गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 03 और 07 अगस्त, 2023 को गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 03 और 08 अगस्त को गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 06 अगस्त को गाड़ी संख्या 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मार्ग में 25 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 03 अगस्त को गाड़ी संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 04 अगस्त को गाड़ी संख्या 19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 05 अगस्त को गाड़ी संख्या 12408 अमृतसर-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस मार्ग में 65 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 05 और 08 अगस्त, 2023 को गाड़ी संख्या 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
> 06 अगस्त को गाड़ी संख्या 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 07 अगस्त को गाड़ी संख्या 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
> 07 अगस्त को गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस मार्ग में 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
> 07 अगस्त को गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद विशेष गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी..
रि-शिड्यूल कर चलाई जाएंगी यह ट्रेनें
> 02 अगस्त को गाड़ी संख्या 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी..
>02 से 08 अगस्त तक गाड़ी संख्या 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी..
>04 अगस्त को गाड़ी संख्या 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी छपरा से 50 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी..