scorecardresearch
 

भारतीय रेलवे ने यहां बनाया सौर ऊर्जा से लैस प्लेटफॉर्म, होगा लाखों का फायदा

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सोलर पैनल प्लेटफॉर्म लगाए गए हैं. इससे रेलवे को लाखों को फायदा होगा और साथ ही 18 फीसदी पावर की जरूरत पूरी होगी.

Advertisement
X
विजयवाड़ा स्टेशन प्लेटफॉर्म पर लगे सोलर पैनल
विजयवाड़ा स्टेशन प्लेटफॉर्म पर लगे सोलर पैनल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टेशन पर 18 फीसदी पावर की जरूरत होगी पूरी
  • रेलवे को होगा लाखों रुपयों का फायदा

इस वक्त पूरी दुनिया बढ़ती गर्मी से सब लोग परेशान है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पर्यावरण की बेगतरी के लिहाज से विजयवाड़ा स्टेशन (Vijaywada Railway station) पर एक बेहतर प्रयोग किया है. इसके जरिए रेलवे को भारी बचत होगी. साथ ही प्रदूषण मुक्त भी रहेगा. बता दं कि विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म्स को पूरी तरह और ऊर्जा से लैस किया गया है. 

Advertisement

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने  इसकी बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विजयवाडा रेलवे स्टेशन पर टिन शेड की जगह सोलर पैनल लगाए गए हैं. इससे बिजली की बचत तो होगी ही साथ ही यात्रियों को भी गर्मी से राहत देंगे. अभी तक देशभर के रेलवे स्टेशनों पर टिन शेड लगाए जाते थे. लेकिन पहली बार किसी रेलवे स्टेशन पर टिन शेड की जगह सोलर पैनक लगाए गए हैं. 

रेल मंत्री के अनुसार, इस सोलर पैनल के जरिए करीब 8.1 लाख रुपये की सालाना बचत होगी. साथ ही इससे स्टेशन पर 18 फीसदी पॉवर की रिक्यवायरमेंट पूरी होगी. गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट के बीच रेलवे ने ऑक्सीजन सप्लाई कर लोगों की मदद की है. 

Advertisement
Advertisement