यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे लगातार ट्रेनों का विस्तार कर रही है. पश्चिम मध्य रेलवे ने बिहार-यूपी और मुंबई के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार कर दिया है. रेलवे ने फैसला किया है कि एक जून से 17 जून तक इन ट्रेनों की कई और ट्रिप चलाई जाएंगी. वहीं, दूसरी तरफ पुणे से गोरखपुर, दानापुर, दरभंगा, भागलपुर के बीच चलने वाली 9 स्पेशल ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया गया है.
यहां देखें सीएसएमटी से बिहार के बीच चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जिनके फेरों में विस्तार किया गया है.
- गाड़ी संख्या 01361/01362 सीएसएमटी-दानापुर-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन सीएसएमटी से 3 और 10 जून 2021 और दानापुर से 4 और 11 जून 2021 की दो ट्रिप के लिए बढ़ा दी गई है.
- गाड़ी संख्या 01363/01364 सीएसएमटी-दरभंगा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को सीएसएमटी से 1,8 और 15 जून 2021 और दरभंगा से दिनांक 3,10 और 17 जून 2021 को तीन ट्रिप के लिए बढ़ाया गया है.
- गाड़ी संख्या 01365/01366 सीएसएमटी-छपरा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन को 5,12 जून 2021 और छपरा से 7 और 14 जून को दो ट्रिप के लिए बढ़ाया गया है.
- गाड़ी संख्या 01355/01356 एलटीटी-गोरखपुर एलटीटी स्पेशल ट्रेन को एलटीटी से 1,8 और 15 जून 2021 और गोरखपुर से 3 जून, 10 जून और 17 जून, 2021 को तीन ट्रिप के लिए बढ़ाया गया है.
पुणे से यूपी बिहार के बीच चलने वाली कई ट्रेनों के फेरों में किया गया विस्तार
- गाड़ी संख्या 01329/01330 पुणे गोरखपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार किया गया है.
- इस के अलावा गाड़ी संख्या 01331य01332 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन की चार ट्रिप के लिए बढ़ा दिया गया है.
- गाड़ी संख्या 01335/01336 पुणे भागलपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दो ट्रिप में चलेगी.
- गाड़ी संख्या 01359/01360 सीएसएमटी-गोरखपुर-सीएसएमटी ट्रेम को आठ ट्रिप के लिए बढ़ा दिया गया है.