scorecardresearch
 

Western Railway: रेलवे ने फिर शुरू कर दीं ये 12 ट्रेनें, यात्रा के लिए आज से शुरू टिकट बुकिंग

Bhartiya Railway: इंडियन रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न रूट्स के लिए समय-समय पर विशेष ट्रेनों का संचालन करता है. इसी कड़ी में अब पश्चिमी रेलवे (Western Railway) ने 6 जोड़ी यानी 12 ट्रेनों को दोबारा बहाल करने का फैसला लिया है. इनमें से कुछ ट्रेनों में सफर के लिए टिकट की बुकिंग आज यानी 3 अगस्त से शुरू है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विशेष किराए पर दो जोड़ी ट्रेनों के फेरों को बढ़ाया
  • इस सूची में सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिमी रेलवे ने 6 जोड़ी यानी 12 ट्रेनों को दोबारा बहाल कर दिया है. इन ट्रेनों के अंतर्गत बांद्रा टर्मिनस भुज सुप्रफास्ट एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ओखा नाथद्वार एक्सप्रेस, एकता नगर-अहमदाबाद जन शताब्दी और पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एकस्प्रेस शामिल हैं. साथ ही पश्चिमी रेलवे ने विशेष किराए पर दो जोड़ी ट्रेनों के फेरों को भी बढ़ाया है. 

Advertisement

बहाल की गईं ये ट्रेनें

बांद्रा टर्मिनस-भुज बांद्रा टर्मिनस (साप्ताहिक): सुपरफास्ट ट्रेन संख्या 12959 बांद्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस हर शनिवार को बांद्रा से 16: 45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 9:40 पर भुज पहुंचेगी. यह ट्रेन 13 अगस्त से अगली सूचना तक चलाई जाएगी. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 12960 भुज-बांद्रा एक्सप्रेस हर सोमवार को भुज से 17:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11:20 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन आठ अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी. 

बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक): ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 16:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8:20 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. यह ट्रेन 11 अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 12966 गांधीधाम-बांद्रा एक्सप्रेस टर्मिनस  एक्सप्रेस  हर शुक्रवार को गांधीधाम से 19:05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11:20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 12 अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी. 

Advertisement

गांधीधाम-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (सप्ताहिक): ट्रेन संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस  हर रविवार को इंदौर से 23:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. यह ट्रेन 07 अगस्त से अगली सूचना तक चलेगी. 

बता दें, ट्रेन संख्या 12959, 12960, 12965, 12966, 20935, 20936, 20948, 20949, 20927, 20928 की बुकिंग 3 अगस्त, 2022 से और ट्रेन संख्या 19575 की बुकिंग 4 अगस्त, 2022 से PRS केन्‍द्रों और IRCTC website पर शुरू होगी. 

 

Advertisement
Advertisement