वैष्णो देवी के दर्शन को जाने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज है. वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी और बताया कि दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन सेवा (Vande Bharat Express train) जल्द ही बहाल की जाएगी.
दरअसल, देश में कोरोना के तेजी से बढ़े मामलों के कारण मार्च में इंडियन रेलवे ने ट्रेनों की सेवाओं को बंद कर दिया था, जिन्हें अब चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा रहा है.
केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कटरा के लिए नवरात्रि से पहले ट्रेन सेवा बहाल करने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के बातचीत हुई है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली-कटरा (वैष्णो देवी) वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा बहाल करने को लेकर चर्चा की. नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए, वहां जाने की योजना बना रहे देशभर के श्रद्धालुओं के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है.'
Discussed with Railway Minister Sh @PiyushGoyal . #VandeBharatExpress train from Delhi to #KatraVaishnoDevi to resume soon.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) October 8, 2020
This should be a reassuring piece of information for pilgrims from across the country planning a visit to Holy shrine during #Navratri festival.
बता दें कि कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं.
इंडियन रेलवे (Indian Railways) लगातार ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने में लगी है. साथ ही अक्टूबर महीने में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हावड़ा, सियालदह और मालदा टाउन से स्पेशल ट्रेनों को चलाने का भी ऐलान किया है.
इसमें बिहार के लिए हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. इसके अलावा सियालदह-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, हावड़ा-गुवाहाटी सुपरफास्ट स्पेशल, मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया सुल्तानपुर) और मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल (वाया फैजाबाद) ट्रेन चलेगी.