भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी कर रहा है. रेलवे द्वारा एक तरफ जहां कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों के फेरों में भी वृद्धि की जा रही है. त्योहारों के सीजन में यात्रियों को सुविधा मिल सके इसलिए रेलवे ने धनबाद और जम्मूतवी के बीच चलाई जा रही 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन को अब सप्ताह में एक दिन के जगह दो दिन चलाने का फैसला किया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि आगामी त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा के लिए कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल अब सप्ताह में 01 दिन की जगह 02 दिन परिचालित की जाएगी.
यहां देखें ट्रेन का नया शेड्यूल
गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन अब 15.10.2024 से 30.11.2024 तक सप्ताह के हर मंगलवार के साथ ही शनिवार को भी धनबाद से परिचालित की जाएगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 16.10.2024 से 01.12.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार के साथ ही रविवार को भी जम्मूतवी से परिचालित की जाएगी.