scorecardresearch
 

Indian Railways: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, इस स्टेशन को बनाएगा वर्ल्ड क्लास, मिलेंगी ढेरों सुविधाएं

Indian railway news: रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास की महत्‍वाकांक्षी योजना के अंतर्गत फ़रीदाबाद रेलवे स्‍टेशन को वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍टेशन बनाया जाएगा. इस परियोजना के लिए 262 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृत किया गया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

World Class Railway Station, Indian Railway News: देश के रेलवे स्टेशन हाईटेक हो उसको लेकर लगातार रेलवे प्रयास कर रहा है. कोशिश रेलवे की ये है कि देश में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन की संख्या लगातार बढ़े और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल पाए. ऐसे में सबसे पहले देश के बड़े शहरों के साथ मेट्रो सिटीज के साथ लगने वाले शहरों के स्टेशन को आधुनिक स्टेशन के तौर पर तब्दील करने की कवायद लगातार जारी है.

Advertisement

रेलवे स्‍टेशनों के पुनर्विकास की महत्‍वाकांक्षी योजना के अंतर्गत फ़रीदाबाद रेलवे स्‍टेशन को वर्ल्‍ड क्‍लास स्‍टेशन बनाया जाएगा. इस परियोजना के लिए 262 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृत किया गया है. फरीदाबाद स्‍टेशन पर आधुनिक इंजीनियरिंग की तर्ज पर स्‍टेशन के दोनों ओर आइकॉनिक भवन बनाए जाएंगे. 

स्‍टेशन पर एयरपोर्ट की तरह आगमन व प्रस्‍थान की अलग-अलग सुविधा होगी. इसके अलावा, यात्रियों को सुविधा के लिए स्‍टेशन के दोनों ओर मल्‍टी लेवल कार पार्किंग होगी.

वहीं, 72 मीटर चौड़ा सुसज्जित स्‍थान स्‍टेशन के दोनों ओर होगा. इसके अलावा, खास सुविधाएं से परिपूर्ण वेटिंग हॉल यात्रियों के लिए तैयार किया जाएगा. वहीं, नई दिल्ली समेत देश के बड़े स्टेशनों में अब फूड कोर्ट की सुविधाएं मौजूद हैं. उसी तर्ज पर यहां पर हर प्लेटफार्म पर फूड कोर्ट और अत्याधुनिक स्टॉल तैयार किए जाएंगे.

Advertisement

स्टेशन परिसर में यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे में जाने के लिए किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए. इसको लेकर भी करीब 12 मीटर चौड़े 2 फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे. जिससे लोग बाहर निकल सकेंगे. वहीं, पर्यावरण को ध्यान में रखकर ग्रीन स्टेशन के तौर पर भी इसको तब्दील किया जाएगा. इसमें स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को रिनोवेट करके स्मार्ट और ग्रीन बिल्डिंग के तौर पर तब्दील किया जाएगा. 

 

Advertisement
Advertisement