Indian Railways Cancelled Trains Latest News: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) के समस्तीपुर रेल मंडल ने चक्रवात ‘यास’ (Cyclone Yaas) को ध्यान में रखते हुए कई चलने और गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. समस्तीपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि यास चक्रवाती तूफान को देखते हुए ट्रेनों को कैंसिल करने का निर्णय लिया गया है. बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को 26 और 27 मई 2021 के लिए रद्द किया है.
रद्द होने वाली ट्रेनों की सूची यहां देखें
1. 03021 हावड़ा - रक्सौल विशेष एक्सप्रेस:- यह गाड़ी हावड़ा से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी.
2. 03019 हावड़ा - काठगोदाम विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी हावड़ा से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी.
3. 03043 हावड़ा - रक्सौल विशेष एक्सप्रेस:- यह गाड़ी हावड़ा से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी.
4. 03185 सियालदह - जयनगर विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी सियालदह से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी.
5. 03158 मुजफ्फरपुर - कोलकाता विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी मुजफ्फरपुर से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी.
6. 05234 दरभंगा - कोलकाता विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी दरभंगा से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी.
7. 03022 रक्सौल - हावड़ा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी रक्सौल से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी.
8. 03186 जयनगर - सियालदह विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी जयनगर से दिनांक 26.05.2021 को रदद रहेगी.
9. 05233 कोलकता - दरभंगा विशेष गाड़ी:- यह गाड़ी कोलकाता से दिनांक 27.05.2021 को रदद रहेगी.
Cancellation of Train Due to YAAS Cyclone