दक्षिणी आयरलैंड के काउंटी कार्लो में हुई एक गंभीर सड़क दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की मृत्यु हो गई है, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती हैं. यह दुर्घटना उस समय हुई जब उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई. दुर्घटना में मारे गए छात्रों की पहचान चेरकुरी सुरेश चौधरी और चितूरी भार्गव के रूप में हुई है.
स्थानीय गार्डाई (पुलिस) और आपातकालीन सेवाओं ने शुक्रवार की सुबह दुर्घटना स्थल पर इनकी मृत्यु की पुष्टि की. कार्लो गार्डा स्टेशन के इंसपेक्टर एंथनी फैरेल ने बताया कि "एक काली ऑडी ए6 कार कार्लो शहर की ओर जा रही थी, जब यह सड़क पर संतुलन खोकर ग्रैगुएनस्पिडोज में एक पेड़ से टकरा गई."
यह भी पढ़ें: कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स में बड़ा हादसा, मैनहोल साफ करते समय तीन मजदूर हुए लापता
डबलिन में भारतीय दूतावास ने भी इस घटना पर दुख जताया है. दूतावास ने कहा, "भारतीय दूतावास कार्लो में एक कार दुर्घटना में चेरकुरी सुरेश चौधरी और चितूरी भार्गव के दुखद निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता है."
एक पुरुष और एक महलिा घायल, अस्पताल में एडमिट
दूसरी तरफ, कार में बैठे अन्य दो यात्री अस्पताल में एडमिट कराए गए हैं. इनमें एक पुरुष और एक महिला हैं, जिनकी उम्र 20 साल बतई जा रही है. वे सेंट ल्यूक जनरल हॉस्पिटल में एडमिट हैं. गार्डा स्टेशन ने सोशल मीडिया पर टक्कर के बाद पोस्ट की गई कई तस्वीरों के संबंध में भी कहा कि "यह गार्डा जांच की मदद नहीं करता बल्कि एक परिवार और दोस्तों के लिए और अधिक कठिनाई का कारण बनता है जो अपने प्रियजन का शोक मना रहे हैं."
यह भी पढ़ें: महाकुंभ जाने के दौरान बिहार के रोहतास में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत, 8 घायल
अंतिम संस्कार के लिए किया गया फंडरेज
'द आयरिश टाइम्स' के मुताबिक, सभी चार दोस्त स्थानीय क्षेत्र में एक ही घर में रह रहे थे और हाल ही में साउथ ईस्ट टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (SETU) कार्लो से अपनी थर्ड ग्रेड की शिक्षा पूरी की थी. इन छात्रों में से एक स्थानीय दवा कंपनी MSD में काम कर रहा था. उनकी अंतिम संस्कार की लागतों और अन्य खर्चों के लिए एक फंडरेजर के जरिए 24 घंटों में 25,000 यूरो से अधिक एकत्र किए गए हैं.